सीतापुर: कोतवाली इलाके के मतिकरपुर गांव के निकट एक लड़की का सन्दिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गई. वहीं सूचना मिलते ही घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस और जीआरपी पहुंच गई.
लड़की की रेलवे लाइन के पास मिला शव
सूचना के मुताबिक कोतवाली अंतर्गत बिसवां के ग्राम मतिकरपुर के निकट बनी रेलवे लाइन पर सन्दिग्ध परिस्थितियों में लड़की का शव मिला है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से लड़की के शव की शिनाख्त करने के लिए पूछताछ शुरू की. हालांकि काफी पूछताछ के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बजट में युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान मिलेगा मासिक भत्ता