सीतापुर: पिछले दो दिन तक हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. बारिश से जिले की मुख्य फसल गेहूं को काफी फायदा हुआ है. साथ ही दलहनी और तिलहनी फसलों को भी लाभ पंहुचा है, जबकि सरसों और आलू को बारिश से नुकसान हुआ है.
मौसम में तेजी से हुए बदलाव के बाद पिछले दो दिन पूरे जमकर बारिश हुई है. जिले में 8.2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है. जिला कृषि अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बारिश से मुख्य फसल गेंहू को काफी फायदा हुआ है. इस वर्षा से किसानों को एक सिंचाई की बचत हुई है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ कोर्ट ने मासूम से दुराचार और हत्या में सुनाई फांसी की सजा, 4 महीने में सुनाया फैसला
इसके साथ ही चना, मसूर और मटर को भी बारिश से काफी फायदा हुआ है. वहीं दूसरी ओर फूल वाली मुख्य फसल सरसों के साथ आलू की फसल को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अगर यह बारिश आगे भी होती रही तो माहू का प्रकोप फैलने की आशंका बनी हुई है.