सीतापुर: जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने बांके से हमला कर युवक की हत्या कर दी. थाने से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भदेभर के मजरा बेहड़ा गांव में पृथ्वी पाल (39) मजदूरी करता था. सोमवार की सुबह वह खेत में अपने काम के लिए घर से निकला था. काम खत्म कर दोपहर को पृथ्वी पाल साइकिल से अपने घर खाना खाने के लिए आ रहा था. गांव के निकट पहुंचते ही घर के पास खेत में पहले से घात लगाए बैठे सुंदर (55) ने पृथ्वी पाल पर ताबड़तोड़ बांके से हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पृथ्वी पाल के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से पृथ्वी पाल को सीएचसी ले गए. लेकिन, डॉक्टरों ने पृथ्वी पाल को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़े-इंसानियत शर्मसार! बेटे से झगड़ा हुआ तो पिता ने गला घोंटकर कर दी हत्या
मृतक की पत्नी रेनू ने बताया कि सावन माह में घूरा डालने को लेकर विवाद हुआ था. जिसका प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया था. इसके बाद आपस में सुलह समझौता हो गया था. घर में काम करने वाले सिर्फ पृथ्वी पाल ही थे. परिवार में पत्नी के अलावा खुशबू (13) और सारिका (7) दो वर्षीय बिटिया और एक बेटा किशन पाल भी है, जो अभी बहुत छोटा है. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. थाना अध्यक्ष पूजा यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर जिला मुख्यालय भेजा गया है. मृतक की पत्नी रेनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़े-महोबा में युवक ने रंजिश में दोस्त के चाचा को फरसे से काट डाला, भतीजा हुआ लहूलुहान