ETV Bharat / state

यूपी में 'दस्तक' अभियान का शुभारंभ, संचारी रोग नियंत्रण के लिए लोगों को किया जा रहा जागरुक

उत्तर प्रदेश में रविवार को संचारी रोग नियंत्रण के लिए 'दस्तक' अभियान की शुरुआत की गयी. यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा. इस अभियान के दिमागी बुखार से प्रभावित प्रदेश के सभी जिलों में लोगों इस बीमारी के प्रति जागरुक किया जाएगा.

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 7:49 PM IST

etv bharat
यूपी में संचारी रोग नियंत्रण के लिए 'दस्तक' अभियान का शुभारंभयान की शुरुआत

गोरखपुरः जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' की शुरुआत की गई. इस अभियान में आशा कार्यकत्री, एएनएम और दूसरे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक-एक घर के दरवाजे पर दस्तक देंगे और जपानी इंसेफेलाइटिस यानी दिमागी बुखार के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे. इस अभियान की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली. प्रभारी मंत्री, रमापति शास्त्री ने कहा कि, यह प्रदेश सरकार की एक क्रांतिकारी योजना है. इससे लोगों को दिमागी बुखार और संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक किया जाएगा.

संचारी रोग नियंत्रण के लिए 'दस्तक' अभियान का शुभारंभ.

लोगों को किया जा रहा है जागरुक

सीतापुरः जिले में संचारी रोग नियंत्रण के लिए 'दस्तक' अभियान का जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वाति सिंह ने कहा कि, संचारी रोग का समय पर इलाज कराकर बचा जा सकता है. आंगनबाड़ी कार्यकत्री जन जागरण के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेगी. इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहुएं और स्थानीय लोग मौजूद रहें.

पढ़ें- हर भारतीय के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी

घर के दरवाजे पर आशा कार्यकत्री देगी दस्तक

बहराइचः जिले को संचारी रोगों से मुक्त रखने के लिए रविवार को मटेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' की शुरुआत की गई. जिलाधिकारी शंभू कुमार और भाजपा जिला अध्यक्ष रामकरण टेकरीवाल ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी ने बताया कि, अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सहयोगी विभागों की भूमिका निर्धारित की गई है. अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा अभियान

हाथरसः जिले में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए रविवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' की शुरुआत हुई. यह अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. इसकी जिम्मेदारी आशा बहुओं और एएनएम को दी गई है. सदर विधायक हरिशंकर माहौर, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार, सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की.

गोरखपुरः जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' की शुरुआत की गई. इस अभियान में आशा कार्यकत्री, एएनएम और दूसरे स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक-एक घर के दरवाजे पर दस्तक देंगे और जपानी इंसेफेलाइटिस यानी दिमागी बुखार के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे. इस अभियान की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने की. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली. प्रभारी मंत्री, रमापति शास्त्री ने कहा कि, यह प्रदेश सरकार की एक क्रांतिकारी योजना है. इससे लोगों को दिमागी बुखार और संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक किया जाएगा.

संचारी रोग नियंत्रण के लिए 'दस्तक' अभियान का शुभारंभ.

लोगों को किया जा रहा है जागरुक

सीतापुरः जिले में संचारी रोग नियंत्रण के लिए 'दस्तक' अभियान का जिले की प्रभारी मंत्री स्वाति सिंह ने शुभारंभ किया. इस मौके पर स्वाति सिंह ने कहा कि, संचारी रोग का समय पर इलाज कराकर बचा जा सकता है. आंगनबाड़ी कार्यकत्री जन जागरण के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेगी. इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा बहुएं और स्थानीय लोग मौजूद रहें.

पढ़ें- हर भारतीय के हितों की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता: पीएम मोदी

घर के दरवाजे पर आशा कार्यकत्री देगी दस्तक

बहराइचः जिले को संचारी रोगों से मुक्त रखने के लिए रविवार को मटेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' की शुरुआत की गई. जिलाधिकारी शंभू कुमार और भाजपा जिला अध्यक्ष रामकरण टेकरीवाल ने फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया. जिलाधिकारी ने बताया कि, अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सहयोगी विभागों की भूमिका निर्धारित की गई है. अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा अभियान

हाथरसः जिले में संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए रविवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान 'दस्तक' की शुरुआत हुई. यह अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. इसकी जिम्मेदारी आशा बहुओं और एएनएम को दी गई है. सदर विधायक हरिशंकर माहौर, जिला अधिकारी प्रवीण कुमार, सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की.

Last Updated : Mar 1, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.