ETV Bharat / state

सीतापुर: मिश्रित इलाके में टिड्डियों का हमला, प्रशासन सतर्क

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में टिड्डी दल ने हमला बोल दिया. वहीं इसको लेकर प्रशासन और कृषि विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. प्रशासन द्वारा किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है.

टिड्डियों को लेकर प्रशासन सतर्क
टिड्डियों को लेकर प्रशासन सतर्क
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:23 PM IST

सीतापुर: किसानों के बीच आतंक का पर्याय बन चुके टिड्डियों का एक दल मिश्रित इलाके में देखे जाने के बाद प्रशासन और कृषि विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. इस इलाके में जहां दवा का छिड़काव कराकर टिड्डियों से बचाव के कदम उठाए गए हैं. वहीं किसानों को जागरूक करने की कवायद भी तेज कर दी गई है. इसके अलावा प्रगतिशील किसानों के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें इससे संबंधित जानकारियों उपलब्ध कराकर फीडबैक भी लिया जा रहा है.

टिड्डी दल के आने की आशंका को लेकर स्थानीय प्रशासन पहले से ही काफी सतर्क था. इसके संबंध में बैठकों का दौर भी चला था. पिछले दिनों पड़ोसी जनपद हरदोई और उन्नाव में टिड्डियों की आमद पाए जाने के बाद दशरथपुर गांव में भी टिड्डियों को देखा गया है. उनके आने की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में दवा का छिड़काव करा दिया है. किसानों को उससे बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

जिला कृषि अधिकारी अखिलानंद पांडेय ने टिड्डियों के आने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसको लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रगतिशील किसानों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर न सिर्फ उनसे सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है, बल्कि उन्हें इसको लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. यदि फिर कहीं टिड्डियों के आने की सूचना मिलती है तो विभाग पूरी तरह से सतर्क है.

सीतापुर: किसानों के बीच आतंक का पर्याय बन चुके टिड्डियों का एक दल मिश्रित इलाके में देखे जाने के बाद प्रशासन और कृषि विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है. इस इलाके में जहां दवा का छिड़काव कराकर टिड्डियों से बचाव के कदम उठाए गए हैं. वहीं किसानों को जागरूक करने की कवायद भी तेज कर दी गई है. इसके अलावा प्रगतिशील किसानों के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें इससे संबंधित जानकारियों उपलब्ध कराकर फीडबैक भी लिया जा रहा है.

टिड्डी दल के आने की आशंका को लेकर स्थानीय प्रशासन पहले से ही काफी सतर्क था. इसके संबंध में बैठकों का दौर भी चला था. पिछले दिनों पड़ोसी जनपद हरदोई और उन्नाव में टिड्डियों की आमद पाए जाने के बाद दशरथपुर गांव में भी टिड्डियों को देखा गया है. उनके आने की सूचना मिलने के बाद कृषि विभाग ने प्रभावित क्षेत्र में दवा का छिड़काव करा दिया है. किसानों को उससे बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.

जिला कृषि अधिकारी अखिलानंद पांडेय ने टिड्डियों के आने की पुष्टि करते हुए बताया कि इसको लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रगतिशील किसानों का एक वाट्सएप ग्रुप बनाकर न सिर्फ उनसे सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहा है, बल्कि उन्हें इसको लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. यदि फिर कहीं टिड्डियों के आने की सूचना मिलती है तो विभाग पूरी तरह से सतर्क है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.