ETV Bharat / state

सीतापुर का सरकारी गेहूं खरीद में प्रदेश में चौथा स्थान - सीतापुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में प्रशासन ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 78 फीसदी से अधिक गेहूं की खरीद पूरी कर ली है. इसके साथ ही जनपद ने गेहूं खरीद के मामले में प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि किसानों को इसका भुगतान समय से किया जा रहा है.

78 percent government wheat purchases
78 फीसदी से अधिक गेहूं की खरीद पूरी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:22 PM IST

सीतापुर: सरकारी गेहूं की खरीद के मामले में सीतापुर जिले ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. प्रशासन ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 78 फीसदी से अधिक गेंहू की खरीद पूरी कर ली है. इसके साथ ही शेष लक्ष्य को भी जल्द ही पूरा कर लेने का दावा किया है. प्रशासन का दावा है कि किसानों को इसका भुगतान भी समय से किया जा रहा है.

78 percent government wheat purchases
78 फीसदी से अधिक गेहूं की खरीद पूरी

गेहूं खरीदारी का लक्ष्य जल्द होगा पूरा
जनपद में शासन की ओर से सीतापुर जिले को 1 लाख 20 हजार 9 सौ मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है. जिलाधिकारी ने इसके लिए कुल 153 क्रय केंद्र स्थापित कराये थे. जो विभिन्न क्रय एजेंसियों ने खोले थे. इन सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए तय मानकों के मुताबिक इंतजाम किए गए थे. बीते दिनों जिले के दौरे पर आए खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने पीसीएफ की गेंहू खरीद को लक्ष्य के अनुरूप न पाकर जिला प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके बाद अन्य एजेंसियों ने भी खरीद में रफ्तार पकड़ ली और पूरे जिले में अब तक 94 हजार 775 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हो चुकी है.

अब तक हुई खरीद लक्ष्य का 78.39 फीसदी है. इसके तहत 15,122 किसानों को लाभान्वित किया गया है. इन किसानों का भुगतान भी समय से किया गया है.
विनय कुमार पाठक, जिला खरीद अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी

सीतापुर: सरकारी गेहूं की खरीद के मामले में सीतापुर जिले ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. प्रशासन ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 78 फीसदी से अधिक गेंहू की खरीद पूरी कर ली है. इसके साथ ही शेष लक्ष्य को भी जल्द ही पूरा कर लेने का दावा किया है. प्रशासन का दावा है कि किसानों को इसका भुगतान भी समय से किया जा रहा है.

78 percent government wheat purchases
78 फीसदी से अधिक गेहूं की खरीद पूरी

गेहूं खरीदारी का लक्ष्य जल्द होगा पूरा
जनपद में शासन की ओर से सीतापुर जिले को 1 लाख 20 हजार 9 सौ मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया है. जिलाधिकारी ने इसके लिए कुल 153 क्रय केंद्र स्थापित कराये थे. जो विभिन्न क्रय एजेंसियों ने खोले थे. इन सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद के लिए तय मानकों के मुताबिक इंतजाम किए गए थे. बीते दिनों जिले के दौरे पर आए खाद्य एवं रसद आयुक्त मनीष चौहान ने पीसीएफ की गेंहू खरीद को लक्ष्य के अनुरूप न पाकर जिला प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसके बाद अन्य एजेंसियों ने भी खरीद में रफ्तार पकड़ ली और पूरे जिले में अब तक 94 हजार 775 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हो चुकी है.

अब तक हुई खरीद लक्ष्य का 78.39 फीसदी है. इसके तहत 15,122 किसानों को लाभान्वित किया गया है. इन किसानों का भुगतान भी समय से किया गया है.
विनय कुमार पाठक, जिला खरीद अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.