सीतापुर: नीली क्रांति योजना के तहत जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने की कार्ययोजना तैयार की गई है. इस परियोजना के लिए सवा चार करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है. इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन करके उन्हें लाभान्वित करने का भी प्लान किया गया है.
मत्स्य पालन के लिए तैयार किया गया बजट-
- जिले में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इस बार मत्स्य पालन को विशेष महत्व दिया गया है.
- इस कार्यक्रम पर सवा चार करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य तय किया गया है.
- इसके तहत भूमि पर तालाब निर्माण आदि के कार्य कराये जाएंगे.
- इसमें ढाई करोड़ की लागत से रिसर्कुलेट एक्वा कल्चर सिस्टम बनाया जायेगा.
- इसके अलावा 50 लाख रुपये की लागत से लघु मत्स्य सीड मील से पांच मत्स्य पालकों को लाभान्वित किया जायेगा.
- निजी भूमि पर मिनी मत्स्य बीज हैचरी पर 25 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.