सिद्धार्थनगर: जिले में मंगलवार को पानी निकालने के लिए बांध कटवाने पहुंचे एसडीएम को ग्रामीणों ने घेर लिया. इसके बाद जेसीबी लेकर एसडीएम को मौके से वापस लौटना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े- बाढ़ग्रस्त गांवों में कटान रोकने का कार्य बंद, ग्रामीणों का प्रदर्शन
मामला जिले के महुआ गांव का है. लखनापार बैदौला बांध पर बाढ़ के पानी की निकासी को लेकर बांध काटवाने के लिए एसडीएम जेसीबी लेकर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. काफी संख्या में ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर एसडीएम की गाड़ी को घेर लिया था. इसके बाद एसडीएम सदर प्रदीप यादव ने जेसीबी को वापस जाने का इशारा किया और खुद लौट आए. जिलाधिकारी ने इस वायरल वीडियो पर कहा कि वह ग्रामीणों को समझाने गए थे.
यह भी पढ़े-फर्रुखाबादः खेत से निकाली जा रही थी सड़क, ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन