ETV Bharat / state

road accident in shrawasti: गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सड़क पार कर रहे वृद्ध को रौंदा, मौत - Tractor trolley trampled old man

श्रावस्ती में सड़क पार कर रहे वृद्ध को बेकाबू गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंदा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

road accident in shrawasti
road accident in shrawasti
author img

By

Published : Mar 2, 2023, 8:20 PM IST

श्रावस्ती: नवीन मॉडल थाना क्षेत्र के खरगौरा बस्ती गांव के पास पैदल सड़क पर कर रहे ग्रामीण को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद डाला. जिससे ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

नवीन मॉडल थाना श्रावस्ती के निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि बौद्ध परिपथ नेशनल हाईवे 730 पर बुधवार रात को खरगौरा बस्ती निवासी राजकुमार उर्फ नकछेद (70) पुत्र राम फेरन कटरा बाजार से ई रिक्शा पर सवार होकर घर जा रहे थे. जब वह खरगौरा बस्ती के पास बने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर ई-रिक्शा से उतर कर पैदल सड़क पार कर रहे थे. तभी दौरान इकौना की ओर आ रहे तेज रफ्तार से गन्ने से लदे ट्रैक्टर- ट्रॉली ने उन्हें रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

गन्ने से भरा हुआ ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर चालक ने भागने का प्रयास किया. लेकिन, आसपास के लोगों ने उसे घेरकर रोक लिया. चालक गन्ना से लदी ट्रॉली छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राम दुलारे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

वहीं, भिनगा कोतवाली पुलिस ने बताया कि परसौरा गांव निवासी विजय अपने साथी संदीप के साथ बाइक से सिरसिया क्षेत्र के गुलरा बनकटा गांव स्थित अपने ससुराल गए थे. रात में वापस आते समय सिरसिया-भिनगा मार्ग पर अंटा तिराहे के पास ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे विजय की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल संदीप को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढे़ं:Accident In Bareilly: नेशनल हाईवे पर कैंटर ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत और 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.