श्रावस्ती: सिरसिया थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम को तेज बारिश और चमक के बीच गांव की महिलाएं खेत में धान की रोपाई करने गई थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के साथ एसडीएम पीयूष जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इस दौरान परिजनों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने से मना करने पर शासकीय अधिकारियों ने परिजनों को समझाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महिलाओं पर गिरी आाकशीय बिजलीः सिरसिया थाना क्षेत्र में नेपाल सीमा से सटे मदारगढ़ गांव की मकूला (40) और सैदुना (42) धान की रोपाई करने गई थी. धान की रोपाई करने के बाद घर पर वापस आ रही थीं. इसी दौरान रास्ते में गोबार नाले के पास तेज गरज और चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से 2 महिलाएं उसकी चपेट में आ गई. इस हादसे में दोनों ही महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकारः सूचना पर गुरुवार को थाना प्रभारी सिरसिया, राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के साथ भिनगा के एसडीएम पीयूष जायसवाल मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मृतक महिलाओं के परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसडीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन की तरफ से पीड़ित परिवार को शासकीय मदद की जाएगी.
आकाशीय बिजली से बचाएगा दामिनी एप: डीएम कृतिका शर्मा ने कहा है कि खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने और वज्रपात की घटनाएं बढ़ जाती हैं. जिससे जनहानि एवं पशु हानि व मकान क्षति तथा व्यक्ति के घायल होने की घटनाए हो जाती हैं. डीएम ने कहा कि आकाशीय बिजली से बचने के उपायों को अपनाया जाए, जिससे जनहानि न होने पाए. उन्होंने कहा कि लोग अपने मोबाइल में मौसम विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा विकसित दामिनी एप एवं सचेत एप डाउनलोड करें. जिससे आकाशीय बिजली की पूर्व सूचना मिल सके. इसके साथ ही आकाशीय बिजली से बचने के लिए पेड़ों के नीचे, मोबाइल टावर व ऊंचे मकान के नीचे शरण न लें. बच्चों को बाहर न खेलने दें, लोहे की खिड़की, दरवाजे व हैण्डपम्प आदि को न छुएं. धातु से बने छाते का प्रयोग न करें, लैण्डलाइन एवं विजली के उपकरणों का उपयोग न करें, खुले वाहनों में सवारी न करें, बचाव के लिए जमीन पर न लेटें तथा तैराकी या नौकायन न करें. इस दौरान किसी पक्के घर में ही शरण लें.
यह भी पढे़ं- Chandauli News: आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की मौत, दो पशुपालक हुए मायूस
यह भी पढे़ं- अतीक अहमद का बेटा अली जेल से गैंग चलाने की कर रहा कोशिश, लगातार दर्ज हो रहे केस