सहारनपुर: निजी स्कूल की शिक्षिका को दिल्ली के शाहीन बाग में धरने के दौरान विवादित बयान देना महंगा पड़ गया. दरअसल मामले में हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने महिला शिक्षिका को सस्पेंड कर नोटिस जारी किया है. साथ ही शिक्षिका से स्कूल प्रबंधन ने जवाब मांगा है और जवाब सही न होने पर शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है. वहीं शिक्षिका ने गलत बयान देने के बाद इसको लेकर माफी मांगी है.
जानें पूरा मामला
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है. इसी को लेकर सहारनपुर के आशा मॉडर्न स्कूल में शिक्षिका भी इस धरने में शाहीन बाग दिल्ली पहुंची थी. शाहीन बाग पहुंचने के बाद शिक्षिका ने धरना प्रदर्शन का समर्थन भी किया.
दरअसल धरने के दौरान मीडिया साक्षात्कार में शिक्षिका ने सीएए से जुड़ा विवादित बयान भी दे डाला. महिला शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सहारनपुर में इस महिला शिक्षिका के विरोध में हिंदू संगठन उतर आया है. हिंदू संगठन ने संबंधित शिक्षण संस्थान में पहुंचकर हंगामा करके अध्यापिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
स्कूल प्रबंधन ने महिला के वीडियो को संज्ञान में लेते हुए और साथ ही बढ़ते दबाव को लेकर महिला शिक्षिका को नोटिस देकर तत्काल रुप से न सिर्फ सस्पेंड कर दिया, बल्कि नोटिस देकर जांच कराने के बाद सख्त कार्रवाई करने की भी बात कही है.