सहारनपुर: शहर में बच्चा चोरी की अफवाहें इस वक्त चरम पर हैं. इतना ही नहीं बच्चा चोरी करने की अफवाहों के चलते कई बेगुनाहों की भीड़ ने पिटाई तक कर डाली. सरकार इस पर सख्ती बरत रही है और लोगों को जानकारी दे रही है.
ये भी पढ़ें:- सहारनपुर: बच्चा चोरी के आरोप में महिला की पिटाई
बच्चा चोरी की अफवाहों पर पुलिस की जानकारी-
- बच्चा चोरी की अफवाहों और घटनाओं के लगातार सामने आने के बाद सरकार ने इस पर सख्ती बरती है.
- पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जनपदों के पुलिस आला अधिकारियों को मुनादी कराने के आदेश दिए गए हैं.
- डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों के तमाम थानेदारों को अपने-अपने इलाको में मुनादी करने के निर्देश दिए हैं.
- साथ ही सहारनपुर जनपद के कई थाना क्षेत्रों में शाम से रात तक पुलिस ने माइक से घोषणा कर लोगों को जागरूक किया.
- पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए अफवाहों की ओर ध्यान न देने को कहा.
- साथ ही कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
- कानून अपने हाथ में बिल्कुल न लें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पिछले कई दिनों से लगातार बच्चों की चोरी को लेकर अफवाहें चल रही हैं, जिसको लेकर सहारनपुर मंडल की पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. थानेदारों को मुनादी करने के निर्देश दे दिये हैं. पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम और शहर-गांव के गली-मोहल्लों में भी बैठकर लोगों को जागरूक कर रही है. साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष तौर से ध्यान रखा जा रहा है. किसी भी तरह का कोई भ्रमित करने वाली अफवाह प्रसारित न हो.
-उपेन्द्र अग्रवाल, डीआईजी