सहारनपुर: जनपद में सरसावा के एक इंटर कॉलेज में 3 किलो दूध में खीर बनाकर 300 बच्चों के बीच परोसी गई. इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ. यह मामला सहारनपुर के किसान इंटर कॉलेज का है. इसमें कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत खाना दिया जाता है. इस मामले में बीएसए ने बताया कि मामले से जुड़े सारे तथ्यों की जांच की जा रही है. जो भी पहलू सामने आएंगें उसी के आधार पर कार्रवाई होगी.
मामला सहारनपुर के सरसावां क्षेत्र के चोरी मंडी किसान इंटर कॉलेज का है, जहां पर बच्चों को दूध नहीं केवल पानी से काम चलाना पड़ रहा है. यहां मात्र 3 किलो दूध में 300 बच्चों के लिए खीर बनाई जा रही है. इस स्कूल की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जब बीएसए रामेंद्र कुमार से इस वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह पूरा मामला मीडिया के माध्यम से ही पता चला है. यहां खीर मेन्यू में नहीं है फिर भी प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. पूरे तथ्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.