ETV Bharat / state

कृषि फार्म पर युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों पर आरोप - युवक की हत्या

यूपी के शामली में रात के समय कृषि फार्म हाउस पर युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई है. परिजनों ने युवक के दोस्त व एक अज्ञात शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है. अधिकारियों ने मौका मुआयना करते हुए हत्यारोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस की कई टीमों को लगा दिया है.

युवक की गोली मारकर हत्या.
युवक की गोली मारकर हत्या.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 4:31 AM IST

शामली: जिले के लांक गांव में कृषि फार्म हाउस पर युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे युवक के दोस्त और एक अज्ञात व्यक्ति पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं.

युवक की गोली मारकर हत्या.
क्या है पूरा मामला

हत्या की यह वारदात शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक की बताई जा रही है. यहां पर किसान राज सिंह ने गांव के बाहर फौजी फार्म हाउस के नाम से अपना कृषि फार्म बना रखा है. सोमवार की रात करीब आठ बजे ग्रामीणों को कृषि फार्म हाउस पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. गोली की आवाज सुनकर जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां पर एक सरसों के खेत में किसान राज सिंह के बेटे धीरज मलिक की लाश पड़ी हुई थी. धीरज की गोली मारकर हत्या की गई थी. गोली मारकर हत्या की वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तो फौरन एसपी, एएसपी और सीओ पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे.

पिता ने दोस्त पर लगाया आरोप

वारदात के बाद मृतक के पिता राज सिंह ने गांव के नीटू पुत्र धर्मपाल और एक अज्ञात को फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने का दावा किया. मृतक के पिता ने बताया कि नीटू उसके बेटे धीरज का दोस्त था, जो पहले भी उनके फार्म पर आया-जाया करता था. उन्होंने बताया कि नीटू के साथ एक दूसरा अज्ञात शख्स भी दिखाई दे रहा है, जिसकी पहचान नही हो पाई है. उधर, वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करते हुए संबंधित साक्ष्यों को भी अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह भी साफ नही हो पाई है. पुलिस का दावा है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के मोटिव की जानकारी लग पाएगी, क्योंकि परिजनों द्वारा मृतक की किसी से भी रंजिश होने से साफ इंकार किया है.

हत्यारोपियों की तलाश में लगी कई टीमें

एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि अभी तक की जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि धीरज अपनी स्विफ्ट कार से गांव के बाहर स्थित फार्म हाउस पर आया था. इस दौरान गांव का ही नीटू अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक पर मौके पर पहुंचा और धीरज को गोली मार दी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने धीरज को सीएचसी शामली पर भिजवाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए एसओजी, सर्विसलांस और शामली कोतवाली पुलिस की फील्ड यूनिट को लगा दिया है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बेटे को बचाने आई बुजुर्ग मां को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, मौत

शामली: जिले के लांक गांव में कृषि फार्म हाउस पर युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई. वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे युवक के दोस्त और एक अज्ञात व्यक्ति पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. एसपी ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस टीमें लगा दी हैं.

युवक की गोली मारकर हत्या.
क्या है पूरा मामला

हत्या की यह वारदात शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक की बताई जा रही है. यहां पर किसान राज सिंह ने गांव के बाहर फौजी फार्म हाउस के नाम से अपना कृषि फार्म बना रखा है. सोमवार की रात करीब आठ बजे ग्रामीणों को कृषि फार्म हाउस पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. गोली की आवाज सुनकर जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे, तो वहां पर एक सरसों के खेत में किसान राज सिंह के बेटे धीरज मलिक की लाश पड़ी हुई थी. धीरज की गोली मारकर हत्या की गई थी. गोली मारकर हत्या की वारदात की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली, तो फौरन एसपी, एएसपी और सीओ पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे.

पिता ने दोस्त पर लगाया आरोप

वारदात के बाद मृतक के पिता राज सिंह ने गांव के नीटू पुत्र धर्मपाल और एक अज्ञात को फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखने का दावा किया. मृतक के पिता ने बताया कि नीटू उसके बेटे धीरज का दोस्त था, जो पहले भी उनके फार्म पर आया-जाया करता था. उन्होंने बताया कि नीटू के साथ एक दूसरा अज्ञात शख्स भी दिखाई दे रहा है, जिसकी पहचान नही हो पाई है. उधर, वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने घटनास्थल की बारीकी से छानबीन करते हुए संबंधित साक्ष्यों को भी अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक हत्या की वजह भी साफ नही हो पाई है. पुलिस का दावा है कि हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के मोटिव की जानकारी लग पाएगी, क्योंकि परिजनों द्वारा मृतक की किसी से भी रंजिश होने से साफ इंकार किया है.

हत्यारोपियों की तलाश में लगी कई टीमें

एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि अभी तक की जांच पड़ताल में यह सामने आया है कि धीरज अपनी स्विफ्ट कार से गांव के बाहर स्थित फार्म हाउस पर आया था. इस दौरान गांव का ही नीटू अपने एक अज्ञात साथी के साथ बाइक पर मौके पर पहुंचा और धीरज को गोली मार दी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने धीरज को सीएचसी शामली पर भिजवाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए एसओजी, सर्विसलांस और शामली कोतवाली पुलिस की फील्ड यूनिट को लगा दिया है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बेटे को बचाने आई बुजुर्ग मां को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.