शामली: जिले की कैराना कोतवाली में तैनात एंटी रोमियो स्क्वायर्ड की प्रभारी महिला एसआई अंजू द्वारा कोतवाल प्रेमवीर राणा पर शोषण करने का आरोप लगाया गया है. उनके द्वारा वायरल किए गए वीडियो के बाद लोगों में कोतवाल के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिल रहा है. इस मामले में डीएम और एसपी ने महिला एसआई की शिकायतें सुनते हुए पूरे प्रकरण की जांच अब एएसपी को सौंप दी है.
क्या है पूरा मामला
कैराना में एंटी रोमियो स्क्वायर्ड में तैनात महिला उपनिरीक्षक अंजू रानी ने पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कैराना कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर राणा पर शोषण करने का आरोप लगाया था. उनके द्वारा वीडियो में यह बात भी प्रमुखता से कही गई थी कि जब वे खुद ही शोषण का शिकार हैं, तो समाज की अन्य महिलाओं को इंसाफ कैसे दिला सकती हैं?
एसआई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद मीडियाकर्मियों को दिए बयान में एसआई ने कोतवाल पर अन्य कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. एसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कैराना सीओ को पूरे मामले की जांच सौंप दी थी.
यह भी पढ़ेंः- एंटी रोमियो प्रभारी बोलीं- मेरा खुद हो रहा शोषण, कोतवाल पर लगाए आरोप
अब एएसपी को सौंपी गई जांच
मामले में आक्रोश बढ़ने के बाद अब अधिकारी इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. गुरुवार को इसी के चलते डीएम जसजीत कौर और एसपी नित्यानंद रॉय ने शोषण का आरोप लगाने वाली महिला एसआई को बुलाकर संयुक्त रूप से सुनवाई की. डीएम जसजीत कौर ने बताया कि महिला एसआई के पक्ष को सुनने के बाद प्रकरण की गहनता से जांच के लिए जिले के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव को जांच अधिकारी नामित किया गया है. डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.