ETV Bharat / state

एमपी के परिवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बालक की मौत, माता-पिता घायल - शामली में वाहन की टक्कर से लोग घायल

शामली में अज्ञात वाहन द्वारा बाइकनुमा रेहड़ी में टक्कर मार दिए जाने से आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.

etv bharat
परिवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 10:32 PM IST

शामली: जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइकनुमा रेहड़ी में टक्कर मार दी. इससे मध्यप्रदेश के रहने वाले आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार मेले में दुकान लगाने के लिए खेल-खिलौनों का सामान लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मध्यप्रदेश के जिला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र के गांव बिलाखेड़ी निवासी गोपाल मेलों में खेल-खिलौनों के सामान की दुकान लगाकर परिवार का गुजर-बसर करता है. वह अपनी पत्नी ममता बेटे भगवान और फिरोज (8) के साथ बाइकनुमा रेहड़ी में खेल-खिलौने लेकर हरियाणा के रोहतक से मुजफ्फरनगर मेले के लिए जा रहा था. इसी दौरान शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर उसकी रेहड़ी की चैन उतर गई. इस पर वह रेहड़ी को एक साइड में खड़ा कर उसकी चैन ठीक करने लगे.

बाइकनुमा रेहड़ी
बाइकनुमा रेहड़ी

इसी दौरान तेजगति से आए अज्ञात वाहन ने रेहड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. वाहन की टक्कर से फिरोज (8) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घायल युवक
घायल युवक

वहीं, पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि हादसे में बालक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फिलहाल, पुलिस की ओर से मध्यप्रदेश में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों की तहरीर आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं:किंग कोबरा को पॉलिथिन में रखकर अस्पताल पहुंचा शराबी, कहा- इसी सांप ने उसे 2 बार काटा है

यह भी पढे़ं:वादे से मुकरा प्रेमी तो पुलिस ने थाने में कराई प्रेमिका से शादी


शामली: जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर अज्ञात वाहन ने बाइकनुमा रेहड़ी में टक्कर मार दी. इससे मध्यप्रदेश के रहने वाले आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके माता-पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार मेले में दुकान लगाने के लिए खेल-खिलौनों का सामान लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मध्यप्रदेश के जिला गुना के धरनावदा थाना क्षेत्र के गांव बिलाखेड़ी निवासी गोपाल मेलों में खेल-खिलौनों के सामान की दुकान लगाकर परिवार का गुजर-बसर करता है. वह अपनी पत्नी ममता बेटे भगवान और फिरोज (8) के साथ बाइकनुमा रेहड़ी में खेल-खिलौने लेकर हरियाणा के रोहतक से मुजफ्फरनगर मेले के लिए जा रहा था. इसी दौरान शामली जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना ब्रिज पर उसकी रेहड़ी की चैन उतर गई. इस पर वह रेहड़ी को एक साइड में खड़ा कर उसकी चैन ठीक करने लगे.

बाइकनुमा रेहड़ी
बाइकनुमा रेहड़ी

इसी दौरान तेजगति से आए अज्ञात वाहन ने रेहड़ी में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. वाहन की टक्कर से फिरोज (8) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि परिवार के अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यमुना ब्रिज पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को कैराना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

घायल युवक
घायल युवक

वहीं, पुलिस ने मृतक बालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि हादसे में बालक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फिलहाल, पुलिस की ओर से मध्यप्रदेश में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों की तहरीर आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढे़ं:किंग कोबरा को पॉलिथिन में रखकर अस्पताल पहुंचा शराबी, कहा- इसी सांप ने उसे 2 बार काटा है

यह भी पढे़ं:वादे से मुकरा प्रेमी तो पुलिस ने थाने में कराई प्रेमिका से शादी


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.