शामलीः जिले में गुरुवार को पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. शामली कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से यूपी और हरियाणा के विभिन्न जिलों से चोरी हुई 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. वहीं, गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी भी फरार हैं. पुलिस के अनुसार बीते कई दिनों से इन चोरों की धरपकड़ जारी थी.
ये है मामलाः दरअसल, शामली कोतवाली पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर रात झिंझाना नहर पटरी पर चेकिंग अभियान जारी था. इस दौरान पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ जिले के ही गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मालेंडी निवासी सादिक और अमन नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों से हुई पूछताछ में यूपी और हरियाणा के विभिन्न जिलों से चोरी हुई 11 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई. वहीं, गिरोह के दो अन्य सदस्य सबी और अनस का नाम भी प्रकाश में आया है, जो फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं.
सीओ सिटी शामली बिजेंद्र भड़ाना ने बताया कि पुलिस बाइक चोर गिरोह को पिछले करीब 1 महीने से ट्रैक कर रही थी. इसके लिए सर्विस लांस यूनिट और एसओजी को भी लगाया गया था. गिरोह के सदस्य यूपी और हरियाणा में लगातार बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. जिन्होंने पूछताछ में यह भी बताया है कि वह चोरी की मोटरसाइकिल के फर्जी कागज तैयार कर बेच देते थे. पुलिस शातिर गिरोह से जुड़े सभी सदस्यों की पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः पड़ोसी ने घर में घुसकर किया किशोरी के साथ दुष्कर्म, परिजनों ने पकड़ा