शामली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मार्च को शामली आएंगे. यहां वह जनता को 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. सीएम के दौरे के मद्देनजर जिले के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में आलाधिकारियों ने गुरुवार को शामली पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की.
दरअसल 1 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम शामली जिले में प्रस्तावित है. इसके लिए अधिकारियों ने युद्धस्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सीएम शामली में पुलिस लाइन के शिलान्यास समेत 270 करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.
सहारनपुर मंडलायुक्त संजय सिंह ने बताया कि 1 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन का शिलान्यास करेंगे. उनके आगमन को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके अलावा पूर्ण हो चुकी शासकीय विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण कर सकते हैं. 270 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: यहां बस में चलती हैं कक्षाएं, एक साथ पढ़ते हैं बुजुर्ग और बच्चे