ETV Bharat / state

शामली: मिलावटखोरी भट्टियों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा छापा - शामली खाद्य सुरक्षा विभाग

यूपी के शामली में पुलिस को मिठाई की भट्टियों में मिलावटखोरी की जानकारी मिली. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस टीम के साथ भट्टियों पर छापेमारी की और भारी मात्रा में मिलावटी मावा, मिल्क पाउडर और घी बरामद किया.

मिठाई की भट्टियों पर खाद्य विभाग का छापा मारा
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 9:52 PM IST

शामली: दीपावली के त्यौहारी सीजन पर मिलावटखोरी की भट्टियां भी खूब धधकती दिख रही हैं. रविवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके से मावा और घी बरामद किया. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मिले मिलावटी पदार्थों के सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग के जरिए प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

मिठाई की भट्टियों पर खाद्य विभाग का छापा मारा.
मिलावटखोर भट्टियों पर खाद्य विभाग और पुलिस की छापेमारी
  • कैराना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से खाद्य विभाग की टीम के साथ भूरा गांव में छापेमारी की.
  • भूरा गांव में ताहिर के मकान में त्यौहारी भट्टी धधकती मिली.
  • इस दौरान खाद्य विभाग ने भारी मात्रा में मावा, डालडा घी और मिल्क पाउडर बरामद किया.
  • खाद्य विभाग की टीम ने बरामद किए गए पदार्थों के सैंपल प्रयोगशाला के लिए भेज दिए हैं.

कैराना पुलिस को गांव भूरा में सूचना मिली थी कि वहां पर अवैध रूप से मावे का निर्माण किया जा रहा है. खाद्य विभाग ने छापेमारी में लगभग ढाई क्विंटल मावा, 20 किलो मिल्क पाउडर और 50 किलो डालडा घी बरामद किया गया. पुलिस सारा सामान जब्तकर थाने ले आई है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे और डालडा घी का सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवा दिया है.
-सुनील कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कैराना

शामली: दीपावली के त्यौहारी सीजन पर मिलावटखोरी की भट्टियां भी खूब धधकती दिख रही हैं. रविवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर मौके से मावा और घी बरामद किया. छापेमारी की कार्रवाई के दौरान मिले मिलावटी पदार्थों के सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग के जरिए प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाए गए हैं.

मिठाई की भट्टियों पर खाद्य विभाग का छापा मारा.
मिलावटखोर भट्टियों पर खाद्य विभाग और पुलिस की छापेमारी
  • कैराना कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से खाद्य विभाग की टीम के साथ भूरा गांव में छापेमारी की.
  • भूरा गांव में ताहिर के मकान में त्यौहारी भट्टी धधकती मिली.
  • इस दौरान खाद्य विभाग ने भारी मात्रा में मावा, डालडा घी और मिल्क पाउडर बरामद किया.
  • खाद्य विभाग की टीम ने बरामद किए गए पदार्थों के सैंपल प्रयोगशाला के लिए भेज दिए हैं.

कैराना पुलिस को गांव भूरा में सूचना मिली थी कि वहां पर अवैध रूप से मावे का निर्माण किया जा रहा है. खाद्य विभाग ने छापेमारी में लगभग ढाई क्विंटल मावा, 20 किलो मिल्क पाउडर और 50 किलो डालडा घी बरामद किया गया. पुलिस सारा सामान जब्तकर थाने ले आई है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे और डालडा घी का सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवा दिया है.
-सुनील कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कैराना

Intro:Up_sha_02_adulteration_game_vis_upc10116


यूपी के शामली में पुलिस ने छापेमारी कर मिलावटखोरी का खेल उजागर किया है. पुलिस ने त्यौहारी सीजन में धधक रही एक भट्टी से भारी मात्रा में मिलावटी मावा, मिल्क पाउडर और घी बरामद करते हुए प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाया है.
Body:
शामली: दीपावली के त्यौहारी सीजन पर मिलावटखोरी की भट्टियां भी खूब धधक रही है. शामली जिले का खाद्य सुरक्षा विभाग जनता की सेहत के प्रति उदासीन नजर आ रहा है. इसी के चलते पुलिस ने छापेमारी करते हुए मिलावटखोरी का खेल उजागर किया है. पुलिस ने मौके से बरामद मावा और घी के सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग के जरिए प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवाए हैं.

क्या है पूरा मामला?
. कैराना कोतवाली पुलिस ने भूरा गांव में छापेमारी की.

. यहां ताहिर के मकान में त्यौहारी भट्टी धधकती मिली.

. भारी मात्रा में मावा, डालडा घी और मिल्क पाउडर पकड़ा गया

. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को भी बुलाया गया.

. खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल प्रयोगशाला भेज दिया है.

. बदबू आने के चलते बाकि का माल नष्ट करा दिया गया है. Conclusion:
इन्होंने कहा—
कैराना पुलिस को गांव भूरा में सूचना मिली थी कि वहां पर अवैध रूप से मावें का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस की छापेमारी में लगभग ढ़ाई क्विंटल मावा, 20 किलो मिल्क पाउडर और 50 किलो डालडा घी बरामद किया गया. पुलिस सारा सामान जब्तकर थाने ले आई है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावे और डालडा घी का सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवा दिया गया है.
— सुनील कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कैराना

बाइट: सुनील कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कैराना

नोट: खबर रैप से भेजी गई है.

रिपोर्टर: सचिन शर्मा
7017123406
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.