ETV Bharat / state

शामली: सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन का इंजन हुआ फेल, 4 घंटे देरी से हुई रवाना

सहारनपुर से राजधानी दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इंजन में आई तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन को जिले के कांधला रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा. इससे ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इंजन खराब होने के बाद कांधला रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 5:39 AM IST

Updated : Jul 11, 2019, 9:33 AM IST

शामली: पैसेंजर ट्रेन डब्लूडीएम 16304 सहारनपुर से दिल्ली जा रही थी. ट्रेन जब जनपद के कांधला रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इससे चालक ने ट्रेन को कांधला रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया. जांच करने के बाद पता चला कि इंजन का ऑयल पाइप फटने से ट्रैक पर ऑयल बह गया.

पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आई खराबी.

क्या है पूरी घटना-

  • डब्लूडीएम 16304 पैसेंजर ट्रेन का इंजन हुआ फेल.
  • सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन चार घंटे की देरी से हुई रवाना.
  • ट्रेन में बैठे यात्री गर्मी के कारण हुए परेशान.

आउटलेट पाइप फटने से इंजन का ऑयल निकल गया. इसके चलते इंजन में खराबी आने पर ट्रेन को रोकना पड़ा.
-ट्रेन चालक

इंजन फेल होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारियों में भी हलचल बढ़ गई. अधिकारियों के आदेश पर दिल्ली से दूसरा इंजन भेजा गया. करीब चार घंटे बाद इंजन पहुंचने पर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.

शामली: पैसेंजर ट्रेन डब्लूडीएम 16304 सहारनपुर से दिल्ली जा रही थी. ट्रेन जब जनपद के कांधला रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इससे चालक ने ट्रेन को कांधला रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया. जांच करने के बाद पता चला कि इंजन का ऑयल पाइप फटने से ट्रैक पर ऑयल बह गया.

पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आई खराबी.

क्या है पूरी घटना-

  • डब्लूडीएम 16304 पैसेंजर ट्रेन का इंजन हुआ फेल.
  • सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन चार घंटे की देरी से हुई रवाना.
  • ट्रेन में बैठे यात्री गर्मी के कारण हुए परेशान.

आउटलेट पाइप फटने से इंजन का ऑयल निकल गया. इसके चलते इंजन में खराबी आने पर ट्रेन को रोकना पड़ा.
-ट्रेन चालक

इंजन फेल होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारियों में भी हलचल बढ़ गई. अधिकारियों के आदेश पर दिल्ली से दूसरा इंजन भेजा गया. करीब चार घंटे बाद इंजन पहुंचने पर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.

Intro:Up_sha_01_train_vis_upc10116

सहारनपुर से राजधानी दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. इंजन का आयल पाइप फटने के बाद आई तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन को शामली के कांधला रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ा. इंजन फेल होने के चलते ट्रेन में सवार हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. Body:
शामली: पैसेंजर ट्रेन डब्लूडीएम 16304 सहारनपुर से दिल्ली जा रही थी. ट्रेन जब जनपद के कांधला रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. चालक ने ट्रेन को कांधला रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. जांच पड़ताल में पता चला कि इंजन का आॅयल पाइप फट गया था, जिसके चलते ट्रैक पर आयल बह रहा था. घंटों की मशक्कत के बावजूद भी इंजन स्टार्ट नही हो पाया.

चार घंटे बाद रवाना हुई ट्रेन
. चलती ट्रेन में इंजन का आयल पाइप फटने के बाद तेल की बूंदे खिड़कियों के माध्यम से ट्रेन में बैठे यात्रियों पर भी पड़ने लगी. इससे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया.

. पावर फेल होने के बाद ट्रेन में बैठे यात्री गर्मी के चलते परेशान होते नजर आए. Conclusion:आॅयल निकलने से हुई खराबी
ट्रेन के चालक की माने तो आॅक्लेन पाइप फटने से इंजन का आॅयल निकल गया. इसके चलते इंजन में खराबी आने पर उन्हें ट्रेन को रोकना पड़ा. इंजन फेल होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारियों में भी हलचल बढ़ गई. अधिकारियों के आदेश पर दिल्ली से दूसरा इंजन भेजा गया. करीब चार घंटे बाद इंजन पहुंचने पर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.

बाइट: ट्रेन चालक
बाइट: हरेंद्र, यात्री
बाइट: मीना, यात्री

Reporter: sachin sharma
7017123406
Last Updated : Jul 11, 2019, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.