शामली: पैसेंजर ट्रेन डब्लूडीएम 16304 सहारनपुर से दिल्ली जा रही थी. ट्रेन जब जनपद के कांधला रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची, तभी उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इससे चालक ने ट्रेन को कांधला रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया. जांच करने के बाद पता चला कि इंजन का ऑयल पाइप फटने से ट्रैक पर ऑयल बह गया.
क्या है पूरी घटना-
- डब्लूडीएम 16304 पैसेंजर ट्रेन का इंजन हुआ फेल.
- सहारनपुर से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन चार घंटे की देरी से हुई रवाना.
- ट्रेन में बैठे यात्री गर्मी के कारण हुए परेशान.
आउटलेट पाइप फटने से इंजन का ऑयल निकल गया. इसके चलते इंजन में खराबी आने पर ट्रेन को रोकना पड़ा.
-ट्रेन चालक
इंजन फेल होने की सूचना पर रेलवे के अधिकारियों में भी हलचल बढ़ गई. अधिकारियों के आदेश पर दिल्ली से दूसरा इंजन भेजा गया. करीब चार घंटे बाद इंजन पहुंचने पर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई.