शामली: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जिले की थानाभवन विधानसभा में सोमवार को जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के नेता भी शामिल हुए. राजभर ने अपने तीखे हमलों से बीजेपी को घेरने की कोशिश करते हुए कई विवादित बयान भी दिए. उन्होंने सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लेकर भी विवादित बयान दिया.
थानाभवन विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखण्डी को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद को शिखण्डी बना दिया है. केशव प्रसाद मौर्य को सिर्फ वोट मांगने के काम पर लगाया जाता है. राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों में अगर हिम्मत है, तो पिछड़े समाज के नेता को मुख्यमंत्री घोषित करें, नहीं तो पिछड़ों के बीच वोट मांगना बंद करें. राजभर ने कहा अखिलेश यादव की सबसे अच्छी योजना चौराहों पर खड़ी रहने वाली 100 नंबर की गाड़ी है. जबकि योगी सरकार की सबसे अच्छी योजना चौराहों पर खड़े होने वाले सांड हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि हिन्दू खतरे में है. प्रधानमंत्री हिन्दू, गृहमंत्री हिन्दू, रक्षा मंत्री हिन्दू, मुख्यमंत्री हिन्दू, तो फिर हिन्दू खतरे में कैसे हो सकता है? राजभर ने कहा कि हिन्दू खतरे में नही हैं, बल्कि योगी ओर मोदी की कुर्सी खतरे में है.
राजभर ने कहा कि शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के दामाद हैं. वो रोटी-बेटी का संबंध रखते हैं और जनता को हिंदू-मुसलमान के नाम पर लड़वाते हैं. उन्होंने कहा कि 'गूगल बाबा से पूछो कि भारतीय जनता पार्टी के कितने बड़े नेता मुसलमान के बेटा से अपनी बेटी की शादी किए हैं, तो 16 लोगों का नाम फट से आ जाएगा. इसे भी पढ़ें-जौनपुर से आज अखिलेश शुरू करेंगे विजय रथ यात्रा, पूर्वांचल में फिर दिखाएंगे सियासी ताकत
प्रवीण तोगड़िया अपनी बहन की शादी मुसलमान के बेटा से करते हैं. मुरली मनोहर जोशी अपनी बेटी की शादी मुसलमान के बेटा से करते हैं. मोहन भागवत की भतीजी मुसलमान के बेटा से शादी करती है और ये सभी लोग हिंदुओं के बड़े ठेकेदार बनते हैं. राजभर ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि उनकी अखिलेश यादव से इस बात को लेकर सहमति बन गई है कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद पांच सालों के बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा. राजभर ने प्रधान मंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को सबसे बड़ा झूठा भी बताया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप