शामली: बुढ़ाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक के बेटे की विवादित टिप्पणी पर लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस मामले को लेकर शामली जिले में गुरुवार गठवाला खाप की एक बैठक हुई. बैठक में देश के खिलाफ बयान से खाप की छवि धूमिल होने की बात सामने रखी गई.
खाप चौधरी ने बताया कि बीजेपी विधायक भी गठवाला खाप के अंतर्गत ही आते हैं. उनके बेटे के देश विरोधी बयान ने खाप का भी अपमान किया है.
देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह ने बताया कि विधायक के बेटे के बयान से खाप की छवि भी धूमिल हुई है. उन्होंने बताया कि गठवाला खाप के नौजवान देश की सेवा में जान न्यौछावर करने के लिए जाने जाते हैं. खाप चौधरी ने कहा कि विधायक के पुत्र को देश और खाप से माफी मांगने की जरूरत है, नहीं तो खाप द्वारा उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा. राजेंद्र सिंह ने विधायक पुत्र के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है.