शामली: जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार की सुबह पुलिस को गौकशी की सूचनी मिली. मौके पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस, उपकरण बरामद किये. इस मामले में कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के अन्य साथी फरार हो गए. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
दरअसल, मामला जिले के कैराना कोतवाली क्षेत्र का है. शुक्रवार की सुबह पुलिस को इस्सोपुर खुरगान गांव के जंगल में गौकशी किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी के प्रयास शुरू कर दिए. पुलिस के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर के पैर में गोली लग गयी. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस ने इलाज के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़े-अमरोहा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं, मौके से पुलिस ने करीब डेढ़ कुंतल प्रतबंधित मांस, अवशेष, वध करने के उपकरण और अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किये. कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए गौ तस्कर की पहचान मोबीन निवासी गांव इस्सोपुर खुरगान के रूप में हुई. आरोपी को पहले भी गौकशी के मामले में जेल भेजा गया था. आरोपी के तीन-चार साथी मौके से फरार हो गए. इनकी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढे़-कासगंज में गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़, दो घायल