ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से चल रहे ठग गैंग का भंड़ाफोड़, 2 सिपाहियों समेत 7 पर मुकदमा दर्ज - बाबारी थाना क्षेत्र

यूपी के शामली में पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से चल रहे ठगी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. ठग गिरोह द्वारा भोले-भाले युवाओं को रकम डबल करने का झांसा दिया जाता था, लेकिन डिलीवरी के दौरान पुलिसकर्मी मौके पर छापेमारी करते हुए पूरी रकम को हड़प लेते थे.

बाबारी थाना क्षेत्र
बाबारी थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:40 PM IST

एसपी अभिषेक ने दी जानकारी

शामली: जिले में खाकी को शर्मशार करने वाली ठगी की एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां पुलिस महकमे में तैनात 2 सिपाहियों के ठग गिरोह में शामली होने का खुलासा खुद अधिकारियों द्वारा किया गया है. ठग गिरोह रकम डबल करने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था और जब रकम की डिलीवरी का टाइम होता था, तो गिरोह में शामिल पुलिसकर्मी मौके पर छापेमारी करने के बाद पीड़ित से बरामद रकम को अवैध बताते हुए हड़प लेते थे.

क्या है पूरा मामला?
इस मामले में बाबारी थाना क्षेत्र के पंजोखरा गांव निवासी शुभम नाम के युवक की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमे के आरोपियों में बाबरी थाने पर तैनात दो सिपाही समेत 7 लोग शामिल हैं. पीड़ित शुभम ने बताया कि जिले के रशीदगढ़ गांव निवासी दीपक और थानाभवन निवासी जावेद उर्फ सरफराज नाम के दो युवकों ने उसे 2 दिन में पैसे डबल करने की स्कीम बताई थी. शुभम ने बताया कि आरोपियों के झांसे में आकर उसने 27 मई को अपने चचेरे भाई अंकित के साथ दीपक व सरफराज के घर जाकर उन्हें 1 लाख 70 हजार रुपये डबल करने के लिए दिए थे.

शिकायकर्ता के अनुसार, जब दो दिन बाद डबल रकम देने की मांग की गई तो दोनों आरोपियों द्वारा ढ़ाई लाख रुपये की नकदी को ही डबल करने के लिए कहा गया. जि सपर पीड़ित द्वारा 1 जून को आरोपियों को 80 हजार रुपए और दिए गए. पीड़ित ने बताया कि ढाई लाख रुपये लेने के बाद एक जून को ही दीपक व सरफराज अपने दो उसे कार में बैठाकर लालूखेड़ी नाम के स्थान पर ले गए, जहां पर आरोपियों के कुछ अन्य साथी भी मौजूद थे. शिकायकर्ता ने बताया कि वहां उसे रुपयों से भरा एक बैग थमाया गया, लेकिन इसी बीच 2 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने रकम के बारे में पूछताछ करते हुए उसे अवैध बताकर मारपीट करते हुए सभी को मौके से भगा दिया और रकम को अपने साथ ले गए.

पीड़ित ने डायल 112 पर की थी शिकायत
पीड़ित शुभम ने बताया कि नकदी पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाने के बाद उसने मामले की शिकायत डायल 112 पर पुलिस से की थी. मौके पर पहुंची और उसके बयान दर्ज किए गए. पीड़ित ने बताया कि इस मामले में एसपी शामली अभिषेक द्वारा संज्ञान लेते हुए सीओ थानाभवन को जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में पूरा मामला स्पष्ट होने के बाद बुधवार को बाबरी थाने पर काजीपुरा थानाभवन निवासी दीपक, जतिन, मोहल्ला कस्सावान थानाभवन निवासी इमरान, औरंगाबाद मेरठ निवासी महताब, भैंसानी थानाभवन निवासी जावेद उर्फ सरफराज व बाबरी थाने पर तैनात आरक्षी मयन व मुख्य आरक्षी प्रवेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

SP ने पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, दो अन्य गिरफ्तार
एसपी अभिषेक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ बाबरी थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनमें से जावेद और जतिन नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. एसपी ने बताया कि इस प्रकरण में बाबरी थाने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी नामजद किया गया है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विवेचना और विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ेंः प्रधान का लड़का ही निकला चोर, पंचायत भवन से चुराया था कंप्यूटर

एसपी अभिषेक ने दी जानकारी

शामली: जिले में खाकी को शर्मशार करने वाली ठगी की एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां पुलिस महकमे में तैनात 2 सिपाहियों के ठग गिरोह में शामली होने का खुलासा खुद अधिकारियों द्वारा किया गया है. ठग गिरोह रकम डबल करने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था और जब रकम की डिलीवरी का टाइम होता था, तो गिरोह में शामिल पुलिसकर्मी मौके पर छापेमारी करने के बाद पीड़ित से बरामद रकम को अवैध बताते हुए हड़प लेते थे.

क्या है पूरा मामला?
इस मामले में बाबारी थाना क्षेत्र के पंजोखरा गांव निवासी शुभम नाम के युवक की शिकायत पर बुधवार को मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमे के आरोपियों में बाबरी थाने पर तैनात दो सिपाही समेत 7 लोग शामिल हैं. पीड़ित शुभम ने बताया कि जिले के रशीदगढ़ गांव निवासी दीपक और थानाभवन निवासी जावेद उर्फ सरफराज नाम के दो युवकों ने उसे 2 दिन में पैसे डबल करने की स्कीम बताई थी. शुभम ने बताया कि आरोपियों के झांसे में आकर उसने 27 मई को अपने चचेरे भाई अंकित के साथ दीपक व सरफराज के घर जाकर उन्हें 1 लाख 70 हजार रुपये डबल करने के लिए दिए थे.

शिकायकर्ता के अनुसार, जब दो दिन बाद डबल रकम देने की मांग की गई तो दोनों आरोपियों द्वारा ढ़ाई लाख रुपये की नकदी को ही डबल करने के लिए कहा गया. जि सपर पीड़ित द्वारा 1 जून को आरोपियों को 80 हजार रुपए और दिए गए. पीड़ित ने बताया कि ढाई लाख रुपये लेने के बाद एक जून को ही दीपक व सरफराज अपने दो उसे कार में बैठाकर लालूखेड़ी नाम के स्थान पर ले गए, जहां पर आरोपियों के कुछ अन्य साथी भी मौजूद थे. शिकायकर्ता ने बताया कि वहां उसे रुपयों से भरा एक बैग थमाया गया, लेकिन इसी बीच 2 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जिन्होंने रकम के बारे में पूछताछ करते हुए उसे अवैध बताकर मारपीट करते हुए सभी को मौके से भगा दिया और रकम को अपने साथ ले गए.

पीड़ित ने डायल 112 पर की थी शिकायत
पीड़ित शुभम ने बताया कि नकदी पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाने के बाद उसने मामले की शिकायत डायल 112 पर पुलिस से की थी. मौके पर पहुंची और उसके बयान दर्ज किए गए. पीड़ित ने बताया कि इस मामले में एसपी शामली अभिषेक द्वारा संज्ञान लेते हुए सीओ थानाभवन को जांच के आदेश दिए गए थे. जांच में पूरा मामला स्पष्ट होने के बाद बुधवार को बाबरी थाने पर काजीपुरा थानाभवन निवासी दीपक, जतिन, मोहल्ला कस्सावान थानाभवन निवासी इमरान, औरंगाबाद मेरठ निवासी महताब, भैंसानी थानाभवन निवासी जावेद उर्फ सरफराज व बाबरी थाने पर तैनात आरक्षी मयन व मुख्य आरक्षी प्रवेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

SP ने पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, दो अन्य गिरफ्तार
एसपी अभिषेक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ बाबरी थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जिनमें से जावेद और जतिन नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. एसपी ने बताया कि इस प्रकरण में बाबरी थाने पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को भी नामजद किया गया है, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विवेचना और विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ेंः प्रधान का लड़का ही निकला चोर, पंचायत भवन से चुराया था कंप्यूटर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.