ETV Bharat / state

कोरोना सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला - Shamli news

शामली में कोरोना की जांच के लिए स्लम एरिया में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है. युवक द्वारा किए गए हमले में विभाग की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि सिर में डंडा लगने के चलते चालक भी घायल हो गया.

हमले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई
हमले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:03 PM IST

शामली: जिले में स्लम एरिया में कोरोना सैंपल लेने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम से मारपीट की वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने टेस्टिंग का विरोध करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लाठी से हमला बोल दिया. हमले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई, जबकि उसका ड्राईवर भी घायल हो गया. महिला चिकित्सक ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.

हमले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई

क्या है पूरा मामला
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों जिले के स्लम एरिया में कोरोना टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डॉ. मीनाक्षी के नेतृत्व में शहर के ब्लाक रोड ढ़ेवा बस्ती के पास सैंपल लेने के लिए गई थी. टीम में एलटी नकुल, स्टॉफ नर्स रीतू और कार चालक प्रवीण भी शामिल थे. टीम अरबन पीएचसी के पास कोरोना सैंपल ले रही थी, इसी बीच मोहल्ले के अरविंद नाम के युवक ने सैंपलिंग कार्य में अवरोध पैदा करते हुए टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी.

टीम के साथ मौजूद कार चालक प्रवीण ने युवक को रोकने की कोशिश की, तो उसने चालक के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. डंडे से किए गए हमले में चालक प्रवीण के सिर और हाथ-पैर में चोटें आई, जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी फरार
स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले की सूचना पर फौरन पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया. घटना के बाद डॉ. मीनाक्षी धीमान की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए हमलावर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. सीएमएस डॉ. सफल कुमार ने बताया कि सैंपलिंग टीम के चालक के साथ मारपीट की गई है. मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है.

शामली: जिले में स्लम एरिया में कोरोना सैंपल लेने के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम से मारपीट की वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने टेस्टिंग का विरोध करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पर लाठी से हमला बोल दिया. हमले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई, जबकि उसका ड्राईवर भी घायल हो गया. महिला चिकित्सक ने मामले की शिकायत पुलिस में की है.

हमले के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई

क्या है पूरा मामला
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों जिले के स्लम एरिया में कोरोना टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की एक टीम डॉ. मीनाक्षी के नेतृत्व में शहर के ब्लाक रोड ढ़ेवा बस्ती के पास सैंपल लेने के लिए गई थी. टीम में एलटी नकुल, स्टॉफ नर्स रीतू और कार चालक प्रवीण भी शामिल थे. टीम अरबन पीएचसी के पास कोरोना सैंपल ले रही थी, इसी बीच मोहल्ले के अरविंद नाम के युवक ने सैंपलिंग कार्य में अवरोध पैदा करते हुए टीम के साथ अभद्रता शुरू कर दी.

टीम के साथ मौजूद कार चालक प्रवीण ने युवक को रोकने की कोशिश की, तो उसने चालक के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. डंडे से किए गए हमले में चालक प्रवीण के सिर और हाथ-पैर में चोटें आई, जबकि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस, आरोपी फरार
स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमले की सूचना पर फौरन पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी को तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया. घटना के बाद डॉ. मीनाक्षी धीमान की ओर से शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए हमलावर युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. सीएमएस डॉ. सफल कुमार ने बताया कि सैंपलिंग टीम के चालक के साथ मारपीट की गई है. मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.