शाहजहांपुर: जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर बीएसए का पुतला फूंका. यह कार्यकर्ता एक प्राथमिक स्कूल की दीवार से वंदे मातरम् और भारत माता का चित्र मिटाने वाली शिक्षिका को बहाल करने से नाराज थे. इस मसले पर बीएसए का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर ही शिक्षिका को बहाल किया गया है.
बीएसए का बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शिक्षिका ने स्कूल की दीवार पर लिखे वंदे मातरम् और भारत माता का चित्र मिटा दिया था. वहीं उनकी शिकायत के बाद आरोपी शिक्षिका को सस्पेंड किया गया था, लेकिन बीएसए ने शिक्षिका को फिर से बहाल कर उसी स्कूल में तैनाती दे दी है. इसी बात से नाराज होकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बीएसए का पुतला फूंका और नारेबाजी की. वहीं बजरंग दल ने धमकी दी है कि अगर शिक्षिका को उस स्कूल से नहीं हटाया गया तो वह और उग्र आंदोलन करेंगे.
शिक्षिका ने निलंबन के खिलाफ हाई कोर्ट में रिट दायर की थी और हाईकोर्ट के आदेश के बाद ही शिक्षिका को बहाल किया गया है.
-राकेश कुमार, बीएसए