शाहजहांपुर: जिले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता उर्फ मुन्ना पर एक महिला अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि एक मुकदमे में पैरवी कर रही महिला अधिवक्ता को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पीछे हटने के लिए कहा था, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई.
इस मामले में महिला अधिवक्ता रिचा सक्सेना का आरोप है कि वह एक मामले की पैरवी कर रही थीं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता और अपने साथियों के साथ उसके क्लाइंट के घर पहुंचे और महिला अधिवक्ता से मुकदमा में पैरवी न करने की धमकी दी. महिला अधिवक्ता के मना करने पर रजनीश गुप्ता ने उसे 24 घंटे के अंदर जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल महिला अधिवक्ता ने सीओ सिटी के ऑफिस में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के खिलाफ जान से मारने की धमकी का शिकायत पत्र दिया है.
महिला अधिवक्ता ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महिला अधिवक्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बता रहे हैं.