शाहजहांपुर: जिले में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदारी होनी शुरू हो जाएगी. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. गेहूं का दाम प्रति कुतंल 1925 रखा गया है. किसानों को अपने गेहूं खरीद कराने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले करवाना होगा. इसके बाद उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर किसान की गेहूं की खरीद की जाएगी.
15 अप्रैल से शुरू की जाएगी गेहूं की खरीदारी
अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व गिरिजेश चौधरी ने बताया है कि, रवी विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत सीधे कृषक बन्धुओं से गेंहू की खरीद 15 अप्रैल 2020 से प्रारम्भ होगी. इस वर्ष गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति कुतंल रखा गया है. इसके साथ ही 20 रुपये प्रति कुतंल कृषक बन्धुओं का उतराई, सफाई और छनाई का मूल्य देना होगा.
चौधरी ने बताया है कि गेहूं खरीद के लिए कृषकों का ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक है. इसके लिए कृषक बन्धु किसी भी साइबर कैफे, जनसेवा केन्द्र एवं स्वयं मोबाइल से पंजीकरण करा सकते हैं.
जानिए कैसे किया जाएगा पंजीकरण
पंजीकरण हेतु कृषकों को खतौनी, आधार-कार्ड और बैंक पासबुक अनिवार्य रूप से लाना होगा. खाद्य विभाग की पंजीयन पोर्टल www.fcs.up.gov.in पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है. पंजीकरण कराते समय मोबाइल पर एक ओटीपी नम्बर आयेगा, जिसकी प्रविष्टि उपरान्त ही रजिस्ट्रेशन पूर्ण होगी. रजिस्ट्रेशन करते समय अपना मोबाइल नम्बर और सीबीएससी बैंक का सक्रिय एकल खाता प्राथमिकता पर प्रविष्ट किया जाए, ताकि राजिस्ट्रेशन एवं भुगतान तत्परता से हो सकें.
सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जाएगा पूरा ध्यान
चौधरी ने बताया कि केन्द्रों पर यह विशेष ध्यान रखा जाएगा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया जा रहा है या नहीं. गिरिजेश ने कहा है कि कृषक बन्धु अपने गेंहू को 15 अप्रैल से विक्रय हेतु सरकारी क्रय केन्द्रों पर लाए. धैर्यता बनाते हुए बिचैलियों को कम मूल्य पर गेंहू विक्रय न करें.
अपर जिलाधिकारी ने कृषकों से की अपील
अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व ने सभी कृषक बन्धुओं से अपील की है कि, उपरोक्तानुसार पोर्टल पर साइबर कैफे और अपने मोबाइल से ही पंजीकरण कराए. गेंहू की फसल को पक जाने पर ही कटाई करें. गेंहू को अपने निकटतम गेंहू क्रय केन्द्र पर 15 अप्रैल से ले जाकर मूल्य समर्थन योजना का पूरा लाभ उठाएं.