शाहजहांपुर: चिन्मयानन्द पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा ने एसआईटी की भूमिका पर सवाल खड़े किए है. पीड़िता का कहना है कि अदालत में 164 के बयान हो गए हैं, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक चिन्मयानन्द की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ी, आश्रम पहुंची डॉक्टरों की टीम
बयान के 24 घंटे बाद भी नहीं गिरफ्त हुए चिन्मयानंद-
स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा ने कल एसआईटी की मौजूदगी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 164 के बयान दर्ज कराए थे. पीड़िता का कहना है कि एसआईटी सही काम नहीं कर रही है. क्योंकि164 के बयान दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर सकी.
पीड़िता ने कहा नाटक करते हैं चिन्मयानंद-
स्वामी चिन्मयानंद को डीहाइड्रेशन शुगर हाई बीपी और कोलेस्ट्रॉल की शिकायत है. पीड़िता का कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद अपने बचाव के लिए ऐसा नाटक कर रहे हैं.