शाहजहांपुर : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइकसवार साले-बहनोई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला
- घटना थाना सिधौली क्षेत्र के रजऊ गांव के पास स्टेट हाईवे की है.
- यहां रिश्ते में सगे साले-बहनोई आसाराम और राम किशोर बाइक से किसी काम के लिए शहर आ रहे थे.
- इसी दौरान सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया.
'बाइक सवार बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे इसी वजह से सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई है. ज्यादातर मौतें सर में चोट लगने से कारण होती हैं ऐसे में जरूरी है कि गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें'.
- डॉ बीके गंगवार, इमरजेंसी, मेडिकल ऑफिसर