शाहजहांपुर: चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद तीन आरोपियों में से सचिन और विक्रम को 95 घंटे के लिए एसआईटी ने रिमांड पर लिया है. एसआईटी को दोनों की निशानदेही पर एक मोबाइल बरामद करना है, जिसे इन लोगों ने राजस्थान के मेहंदीपुर से दौसा के रास्ते में फेका है.
बता दें कि चिन्मयानंद से फिरौती मांगने के मामले में एसआईटी ने चार लोगों को नामजद किया है, जिसमें सचिन, विक्रम, संजय सिंह और पीड़िता शामिल हैं. सचिन, विक्रम और संजय सिंह को एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है. वहीं मंगलवार को एसआईटी ने सचिन और विक्रम को 95 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है.
इसे भी पढ़ें- चिन्मयानंद प्रकरण: पीड़िता को मिली राहत, अग्रिम जमानत पर 26 सितंबर को होगी सुनवाई
इस रिमांड के दौरान एसआईटी फिरौती में प्रयुक्त हुआ मोबाइल बरामद करेगी, जिसे इन लोगों ने राजस्थान के मेहंदीपुर से दौसा मार्ग पर फेका है. एसआईटी ने इन दोनों के अलावा संजय सिंह को रिमांड पर लेने के लिए भी प्रार्थना पत्र न्यायालय में दाखिल किया था, लेकिन उस पर 26 तारीख को सुनवाई की जानी है.