ETV Bharat / state

30 साल से फरार सट्टा किंग को शाहजहांपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार - शाहजहांपुर पुलिस ने सट्टा किंग को किया गिरफ्तार

यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस ने सट्टा नेटवर्क चलाने वाले 25 हजार के इनामी सट्टा किंग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सट्टे के जरिए आरोपी ने अपनी तमाम संपत्ति इकट्ठा की है, जिसको जब्त किया जाएगा.

फरार सट्टा किंग गिरफ्तार.
फरार सट्टा किंग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:27 PM IST

शाहजहांपुर: पुलिस ने सट्टा नेटवर्क चलाने वाले 25 हजार के इनामी सट्टा किंग वेदी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह सट्टा किंग पिछले 30 साल से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस वेदी की सट्टा के जरिए कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर रही है.

शाहजहांपुर पुलिस ने सट्टे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था. पुलिस ने इससे पहले सट्टा किंग के 11 गुर्गों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गुर्गों के पास से 16 लाख की नकदी बरामद की थी. इस दौरान सट्टा किंग वेदव्यास त्रिपाठी उर्फ बेदी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसपर 25,000 का इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सर्विलांस टीम सहित गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई थीं. जिसके बाद उसकी लोकेशन पता कर वेदव्यास त्रिपाठी उर्फ वेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि सट्टे के जरिए सट्टा किंग ने खूब संपत्ति इकट्ठा की है, जिसको जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही उसकी संपत्ति को कुर्क करके सरकारी संपत्ति में शामिल कर दिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि वेद व्यास उर्फ वेदी कई सालों से जनपद में सट्टे का कारोबार कर रहा था, लेकन आज तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी में वेद व्यास उर्फ बेदी के घर पर छापा मारा गया था, जिसमें 16 लाख रुपये और 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से लैपटॉप, सट्टे की पर्चियां आदि भी बरामद हुईं थीं. इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी चल रही थी और 25,000 का इनाम भी घोषित था. आज कोतवाली पुलिस द्वारा वेद व्यास उर्फ वेदी को गिरफ्तार किया गया. वेद व्यास उर्फ वेदी की संपत्तियों की जांच की जांच कर कुर्क करने की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

शाहजहांपुर: पुलिस ने सट्टा नेटवर्क चलाने वाले 25 हजार के इनामी सट्टा किंग वेदी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यह सट्टा किंग पिछले 30 साल से फरार चल रहा था. फिलहाल पुलिस वेदी की सट्टा के जरिए कमाई गई संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर रही है.

शाहजहांपुर पुलिस ने सट्टे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया था. पुलिस ने इससे पहले सट्टा किंग के 11 गुर्गों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गुर्गों के पास से 16 लाख की नकदी बरामद की थी. इस दौरान सट्टा किंग वेदव्यास त्रिपाठी उर्फ बेदी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसपर 25,000 का इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश में सर्विलांस टीम सहित गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गई थीं. जिसके बाद उसकी लोकेशन पता कर वेदव्यास त्रिपाठी उर्फ वेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि सट्टे के जरिए सट्टा किंग ने खूब संपत्ति इकट्ठा की है, जिसको जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही उसकी संपत्ति को कुर्क करके सरकारी संपत्ति में शामिल कर दिया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि वेद व्यास उर्फ वेदी कई सालों से जनपद में सट्टे का कारोबार कर रहा था, लेकन आज तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनवरी में वेद व्यास उर्फ बेदी के घर पर छापा मारा गया था, जिसमें 16 लाख रुपये और 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया था. उनके कब्जे से लैपटॉप, सट्टे की पर्चियां आदि भी बरामद हुईं थीं. इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी चल रही थी और 25,000 का इनाम भी घोषित था. आज कोतवाली पुलिस द्वारा वेद व्यास उर्फ वेदी को गिरफ्तार किया गया. वेद व्यास उर्फ वेदी की संपत्तियों की जांच की जांच कर कुर्क करने की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.