शाहजहांपुर : बजट को लेकर देश भर के किसानों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आई हैं. यूपी के शाहजहांपुर में किसानों ने बजट को किसान विरोधी बताया है और किसानों के लिए जो 6000 रुपये देने की बात कही है, उसे ऊंट में जीरा के बराबर बताया है.
यहां के दौरान किसानों का कहना है कि जिस तरह दूसरी चीजों में महंगाई बढ़ी है, उसी तरह किसानी करने में किसानों को सभी वस्तुएं महंगी मिलती हैं, इसलिए 6000 रुपये बहुत कम हैं यह सब चुनावी बातें हैं.
दरअसल, बजट में 2 हेक्टेयर तक के खेती वाले किसानों को 6000 रुपये देने की घोषणा की गई है. इसको लेकर शाहजहांपुर के किसानों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. किसानों का कहना है कि ये रुपये बहुत कम हैं और चुनावी घर में ही क्यों किसानों की मदद करने की बात सामने आई है. 6000 रुपये में किसानों का कोई भला नहीं होने वाला. यह रकम और बढ़ा देनी चाहिए.
किसानों का कहना है कि उनकी कर्ज माफी भी नहीं हुई. उसके बाद आने वाले चुनाव के लिए 6000 रुपये देने की घोषणा प्रीपेड चुनावी लालीपॉप है. ऐसे में किसानों का कहना है कि 6000 रुपये सालाना देना किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. किसान इस तरह की घोषणा को चुनावी स्टंट के रूप में देख रहा है.