शाहजहांपुरः जिले में राइजिंग स्टार योजना के तहत जूनियर और सीनियर छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. दरअसल यह रजिस्ट्रेशन नृत्य और संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया जा रहा है.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि राइजिंग स्टार ऐप के माध्यम से कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
राइजिंग स्टार योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू
मंडलायुक्त बरेली के माध्यम से जिले में राइजिंग स्टार योजना की शुरूआत की गई. इस योजना में नृत्य और संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को निखारने के लिए जूनियर और सीनियर छात्र छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
जिला विद्यालय निरीक्षक पंकज पांडे का कहना है कि इस योजना में छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के अंक पर महत्व न देकर उनकी प्रतिभा के आधार पर उन्हें राइजिंग स्टार बनाया जाएगा. साथ ही इसमें संगीत और नृत्य से जुड़ी प्रतिभाओं को राइजिंग स्टार की ख्याति प्रदान की जाएगी.
राज्य स्तर पर भी होगी प्रतियोगिता
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस योजना में शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्लास के प्रतिभाशील बच्चों की खोज कर इस ऐप के माध्यम से उनका रजिस्ट्रेशन करें, जिसके बाद उनका चयन जिला स्तर की प्रतियोगिता में किया जाएगा. यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- बिना NAAC से रजिस्ट्रेशन कराए किसी भी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को नहीं मिलेगी ग्रांट