शाहजहांपुरः जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्रा द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है. छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर पॉलिटेक्निक की वार्डन और दूसरी छात्राओं पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. फिलहाल छात्रा का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. वहीं पॉलिटेक्निक प्रशासन ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
थाना कांट क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज में कंप्यूटर साइंस में सेकंड ईयर की छात्रा गुरुवार को अपने होस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिली. आनन-फानन में छात्रा को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. छात्रा के पास एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में छात्रा ने अपने हॉस्टल की दूसरी छात्राओं के साथ पॉलिटेक्निक की वार्डन पर लगातार उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही छात्रा ने उसका अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं.
इसे भी पढ़ें-एसपी आवास से ड्यूटी खत्म करके घर लौटे सिपाही ने लगाई फांसी, जानिए क्यों ?
वहीं, मेडिकल कॉलेज में इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल छात्रा की हालत सामान्य है. वहीं, पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल ने पूरे मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है. राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल संतोष कुमार सिंह का कहना है कि पॉलिटेक्निक में अनुशासन समिति होती है. अनुशासन समिति से इस मामले में जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.