ETV Bharat / state

शाहजहांपुर में पहली बार होगा नगर निगम चुनाव, भाजपा और सपा में कड़ा मुकाबला!

यूपी के शाहजहांपुर में पहली बार नगर निगम का चुनाव होगा. इससे पहले यह नगर पालिका थी. आइये जानते हैं इस बार निकाय चुनाव में यहां क्या समीकरण हैं?

shahjahanpur nagar nigam
shahjahanpur nagar nigam
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 5:30 PM IST

शाहजहांपुर: 17वां नगर निगम बनने के बाद शाहजहांपुर की जनता पहली बार मेयर का चुनाव करेगी. यहां मेयर पद के लिए बीजेपी की सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी से होने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी भी अपना मजबूत दावा ठोक रही है. 11 मई को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में तीन लाख से ज्यादा मतदाता मेयर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे. इससे पहले यहां नगर पालिका का चुनाव होता था.

गौरतलब है कि शाहजहांपुर नगर निगम में 3 लाख 26 हजार 930 मतदाता हैं. नगर निगम में 60 वार्ड हैं, जिनमें पहली बार पार्षद का भी चुनाव होगा. यहां नगर निगम का चुनाव बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर इसी नगर के मतदाता हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की पुत्रवधू अर्चना वर्मा को टिकट देकर मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है. जातिगत आंकड़ों के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अर्चना वर्मा मजबूत स्थिति में है. क्योंकि शाहजहांपुर नगर निगम में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी है. इसके अलावा लोधी और यादव वोट भी पर्याप्त संख्या में है. ऐसे में समाजवादी पार्टी इन्हीं 3 वोट बैंक को हासिल करके मेयर का ताज अपने सिर पर पहनने का दावा कर रही है. इसके पहले नगर पालिका पर सपा का कब्जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी ने भी जीत का दावा किया है. भारतीय जनता पार्टी , बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया को पूरा करना है लेकिन अभी तक सूची जारी न होने से प्रत्याशी असमंजस की स्थिति में हैं.

शाहजहांपुर: 17वां नगर निगम बनने के बाद शाहजहांपुर की जनता पहली बार मेयर का चुनाव करेगी. यहां मेयर पद के लिए बीजेपी की सीधी टक्कर समाजवादी पार्टी से होने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी भी अपना मजबूत दावा ठोक रही है. 11 मई को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में तीन लाख से ज्यादा मतदाता मेयर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे. इससे पहले यहां नगर पालिका का चुनाव होता था.

गौरतलब है कि शाहजहांपुर नगर निगम में 3 लाख 26 हजार 930 मतदाता हैं. नगर निगम में 60 वार्ड हैं, जिनमें पहली बार पार्षद का भी चुनाव होगा. यहां नगर निगम का चुनाव बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर इसी नगर के मतदाता हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की पुत्रवधू अर्चना वर्मा को टिकट देकर मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है. जातिगत आंकड़ों के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अर्चना वर्मा मजबूत स्थिति में है. क्योंकि शाहजहांपुर नगर निगम में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी है. इसके अलावा लोधी और यादव वोट भी पर्याप्त संख्या में है. ऐसे में समाजवादी पार्टी इन्हीं 3 वोट बैंक को हासिल करके मेयर का ताज अपने सिर पर पहनने का दावा कर रही है. इसके पहले नगर पालिका पर सपा का कब्जा रहा है.

कांग्रेस पार्टी ने भी जीत का दावा किया है. भारतीय जनता पार्टी , बहुजन समाज पार्टी और आम आदमी पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया को पूरा करना है लेकिन अभी तक सूची जारी न होने से प्रत्याशी असमंजस की स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़ें-सपा को बिना प्रदेश कार्यकारिणी के निकाय चुनाव में कैसे मिलेगी सफलता, नेताओं की कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.