ETV Bharat / state

यहां की छात्राएं पहुंचीं थाने, जानें क्या था मामला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को मदरसे की छात्राओं को कोतवाली का भ्रमण कराया गया. यहां उन्हें महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से बताया गया. इस दौरान छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली भी दिखाई गई.

महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी लेतीं छात्राएं
महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी लेतीं छात्राएं
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 3:06 PM IST

शाहजहांपुरः जिले में मिशन शक्ति के तहत सोमवार को मदरसे की छात्राएं कोतवाली पहुंचीं. मदरसा नूर उल हुदा बिजलीपुरा के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां छात्राओं को लेकर सदर बाजार कोतवाली पहुंचे. वहां कोतवाल अशोक पाल ने सभी का स्वागत किया. कोतवाली सदर बाजार में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण छात्राओं को कराया गया. छात्राओं ने पुलिस की कार्यशैली को करीब से देखा. इसके अलावा थाने, बैरक और मालखाने की व्यवस्थाएं भी देखीं. छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया.

उपनिरीक्षक ने दी जानकारी

कोतवाली में बनी हेल्प डेस्क में महिलाओं से संबंधित जानकारी उपनिरीक्षक ज्योति त्यागी ने दी. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को डरने की जरूरत नहीं है. उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा. छात्राओं को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए भी प्रेरित किया. इस मौके पर बालिकाओं ने पुलिस कार्यालय, हवालात और भोजनालय भी देखा.

छात्राएं हुईं जागरूक

पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने मिशन शक्ति के तहत मो. बिजलीपुर में स्थित नूर उल हुदा मदरसे में पढ़ने वाली बच्चियों को थाने पर बुलाकर थाना प्रांगण, मेस, हवालात, मालखाना, कार्यालय दिखाया गया. पुलिस की कार्यशैली के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-181, 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि की जानकारी दी गई.

सवालों के दिए जवाब

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने बच्चियों के सवालों का जवाब दिया. छात्राओं को महिला अपराधों के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया.

शाहजहांपुरः जिले में मिशन शक्ति के तहत सोमवार को मदरसे की छात्राएं कोतवाली पहुंचीं. मदरसा नूर उल हुदा बिजलीपुरा के प्रधानाचार्य इकबाल हुसैन उर्फ फूलमियां छात्राओं को लेकर सदर बाजार कोतवाली पहुंचे. वहां कोतवाल अशोक पाल ने सभी का स्वागत किया. कोतवाली सदर बाजार में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का भ्रमण छात्राओं को कराया गया. छात्राओं ने पुलिस की कार्यशैली को करीब से देखा. इसके अलावा थाने, बैरक और मालखाने की व्यवस्थाएं भी देखीं. छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया.

उपनिरीक्षक ने दी जानकारी

कोतवाली में बनी हेल्प डेस्क में महिलाओं से संबंधित जानकारी उपनिरीक्षक ज्योति त्यागी ने दी. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को डरने की जरूरत नहीं है. उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा. छात्राओं को अपने अन्दर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए भी प्रेरित किया. इस मौके पर बालिकाओं ने पुलिस कार्यालय, हवालात और भोजनालय भी देखा.

छात्राएं हुईं जागरूक

पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने मिशन शक्ति के तहत मो. बिजलीपुर में स्थित नूर उल हुदा मदरसे में पढ़ने वाली बच्चियों को थाने पर बुलाकर थाना प्रांगण, मेस, हवालात, मालखाना, कार्यालय दिखाया गया. पुलिस की कार्यशैली के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, यूपी-112, महिला हेल्पलाइन-181, 1090 और चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 आदि की जानकारी दी गई.

सवालों के दिए जवाब

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार ने बच्चियों के सवालों का जवाब दिया. छात्राओं को महिला अपराधों के विरुद्ध निर्भीक होकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया.

Last Updated : Nov 17, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.