शाहजहांपुरः तिलहर तहसील में शुक्रवार को लेखपालों ने उप जिलाअधिकारी ( SDM) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लेखपाल अपने काम को छोड़कर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं (shahjahanpur lekhpal protest ). धरने पर बैठे लेखपालों का आरोप है कि एसडीएम राशि कृष्णा उनका उत्पीड़न कर रही हैं. इसके साथ ही उनका व्यवहार तानाशाही का है. इसी बात से परेशान होकर अपना कामकाज छोड़कर धरने पर बैठ गए हैं.
लेखपालों का आरोप है कि उन्हें जमीनों की नाप-जोख और संबंधित कामों के अलावा प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की जांच में लगाया गया है. सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक काम करवाया जा रहा है. इसके बावजूद कई लेखपालों को एसडीएम द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं. लेखपालों का कहना है उत्पीड़न रोका जाए वरना वह अपना धरना प्रदर्शन लगातार जारी रखेंगे. वहीं, इस मामले में एसडीएम कुछ भी बोलने से बच रही हैं.
ये भी पढ़ेंः बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के लिए लंच पैकेट लेकर जा रही नाव पलटी, लेखपाल लापता