ETV Bharat / state

सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने दारोगा पर लगाया रेप का आरोप

author img

By

Published : Dec 25, 2020, 2:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में थाने पर फरियाद लेकर गई महिला ने दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करने थाने गई थी, जहां वो एक बार फिर थाने में हैवानियत की शिकार हो गई.

shahjahanpur news
महिला ने दारोगा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

शाहजहांपुर: जलालाबाद थाने पर फरियाद लेकर आई महिला ने दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि वो अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करने थाने गई थी, जहां थाने में तैनात दारोगा ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने दारोगा पर आरोप लगाते हुए आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद दारोगा पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.

संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक .

न्याय दिलाने की जगह दारोगा ने पीड़िता के साथ किया दुष्कर्म

मामला शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां एक विधवा महिला ने एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 30 नवंबर को किसी काम से मदनापुर गई थी. ई-रिक्शा से वापस आते समय उस ई-रिक्शे की बैटरी डाउन हो गई तो रिक्शा चालक ने उसे रास्ते में ही उतार दिया. कुछ देर बाद गाड़ी से आए पांच युवकों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत जलालाबाद थाने करने पहुंची, जहां दारोगा ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए अपने कमरे पर बुला लिया. पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर वहां से भगा दिया.

एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत बरेली एडीजी जोन अविनाश चंद्र से की है. एडीजी ने एसएचओ महिला थाना शाहजहांपुर को मामले पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. चूंकि मामला पुलिस विभाग के ही दारोगा से जुड़ा था, तो एफआईआर दर्ज करने की जगह पुलिस जांच की बात कह रही है. फिलहाल एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

जलालाबाद क्षेत्र में एक महिला ने पांच युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. थाने पर शिकायत करने के दौरान एक दारोगा पर भी दुष्कर्म करने का आरोप है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. क्षेत्राधिकारी जलालाबाद इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी.

संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

शाहजहांपुर: जलालाबाद थाने पर फरियाद लेकर आई महिला ने दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि वो अपने साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत करने थाने गई थी, जहां थाने में तैनात दारोगा ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने दारोगा पर आरोप लगाते हुए आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद दारोगा पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं.

संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक .

न्याय दिलाने की जगह दारोगा ने पीड़िता के साथ किया दुष्कर्म

मामला शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र का है. यहां एक विधवा महिला ने एडीजी जोन बरेली अविनाश चंद्र को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 30 नवंबर को किसी काम से मदनापुर गई थी. ई-रिक्शा से वापस आते समय उस ई-रिक्शे की बैटरी डाउन हो गई तो रिक्शा चालक ने उसे रास्ते में ही उतार दिया. कुछ देर बाद गाड़ी से आए पांच युवकों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता अपने साथ हुए अन्याय की शिकायत जलालाबाद थाने करने पहुंची, जहां दारोगा ने उसे न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए अपने कमरे पर बुला लिया. पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर वहां से भगा दिया.

एडीजी जोन अविनाश चंद्र ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत बरेली एडीजी जोन अविनाश चंद्र से की है. एडीजी ने एसएचओ महिला थाना शाहजहांपुर को मामले पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. चूंकि मामला पुलिस विभाग के ही दारोगा से जुड़ा था, तो एफआईआर दर्ज करने की जगह पुलिस जांच की बात कह रही है. फिलहाल एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

जलालाबाद क्षेत्र में एक महिला ने पांच युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. थाने पर शिकायत करने के दौरान एक दारोगा पर भी दुष्कर्म करने का आरोप है. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. क्षेत्राधिकारी जलालाबाद इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी.

संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.