ETV Bharat / state

सिंगल स्टेज डोर स्टेप परिवहन योजना की शुरुआत, जानें क्या है पूरी योजना.. - उत्तर प्रदेश न्यूज

शाहजहांपुर में शुक्रवार को 'सिंगल स्टेज डोर स्टेप परिवहन योजना' (Single Stage Door Step Transport Scheme) का शुभारंभ किया गया. इस योजना का शुभारंभ शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने राशन से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर किया. इसके अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम से सीधे गांवों में राशन की दुकान पर राशन पहुंचाकर राशन बांटा जाएगा.

हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया योजना का शुभारंभ
हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया योजना का शुभारंभ
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:51 PM IST

शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार को 'सिंगल स्टेज डोर स्टेप परिवहन योजना' (Single Stage Door Step Transport Scheme) का शुभारंभ किया गया. इस योजना का शुभारंभ शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने राशन से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर किया. इस योजना के तहत अब सरकारी राशन सीधे गांव तक पहुंचेगा. इसकी शुरुआत यूपी के शाहजहांपुर से कर दी गई है. वहीं, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि इस योजना के तहत पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को राशन वितरण किया जाएगा.

हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया योजना का शुभारंभ

गौरतलब है कि इस वर्ष सितंबर माह में भारतीय खाद्य निगम की ओर से इस योजना को लागू किया गया था. इसे लेकर शाहजहांपुर के नवीन कलक्ट्रेट सभागार में डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. बैठक में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के लिए नामित ठेकेदार व उचित दर विक्रेताओं के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

बैठक में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने व्यवस्था के परिचालन के संबंध में सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे. बैठक में कहा गया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्यान्न को निगम से उठाकर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक पहुंचाने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस की सफाई, इस्लाम कबूल करने वाली महिला को नहीं किया प्रताड़ित


इस मौके पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सिंगल स्टेज डोर स्टेप योजना के तहत शाहजहांपुर से ट्रक के माध्यम से राशन को लोड करके सीधे गांव की राशन की दुकानों पर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अब राशन कहीं भी गोदाम या किसी भी जगह पर रखा नहीं जाएगा. भारतीय खाद्य निगम से सीधे राशन की दुकान पर भेजकर राशन बांटा जाएगा, इससे राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

शाहजहांपुर: जिले में शुक्रवार को 'सिंगल स्टेज डोर स्टेप परिवहन योजना' (Single Stage Door Step Transport Scheme) का शुभारंभ किया गया. इस योजना का शुभारंभ शाहजहांपुर के जिलाधिकारी ने राशन से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर किया. इस योजना के तहत अब सरकारी राशन सीधे गांव तक पहुंचेगा. इसकी शुरुआत यूपी के शाहजहांपुर से कर दी गई है. वहीं, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह का कहना है कि इस योजना के तहत पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को राशन वितरण किया जाएगा.

हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी ने किया योजना का शुभारंभ

गौरतलब है कि इस वर्ष सितंबर माह में भारतीय खाद्य निगम की ओर से इस योजना को लागू किया गया था. इसे लेकर शाहजहांपुर के नवीन कलक्ट्रेट सभागार में डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. बैठक में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के लिए नामित ठेकेदार व उचित दर विक्रेताओं के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

बैठक में डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने व्यवस्था के परिचालन के संबंध में सभी संबंधित विभागों व अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे. बैठक में कहा गया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत खाद्यान्न को निगम से उठाकर सीधे उचित दर विक्रेताओं तक पहुंचाने का कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस की सफाई, इस्लाम कबूल करने वाली महिला को नहीं किया प्रताड़ित


इस मौके पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सिंगल स्टेज डोर स्टेप योजना के तहत शाहजहांपुर से ट्रक के माध्यम से राशन को लोड करके सीधे गांव की राशन की दुकानों पर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अब राशन कहीं भी गोदाम या किसी भी जगह पर रखा नहीं जाएगा. भारतीय खाद्य निगम से सीधे राशन की दुकान पर भेजकर राशन बांटा जाएगा, इससे राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.