शाहजहांपुरः जिले में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला की ख्वाहिश वाला भारत बनाना हमारा संकल्प है. हम देश की विरासत सुरक्षित रखेंगे और देश का विकास भी करेंगे. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान और चीन को भी खुलेआम चेतावनी दी. कहा कि भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. वह बोले कि हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया था. जरूरत पड़ी तो इस पार भी मारेंगे और उस पार भी मारेंगे.. सपा, बसपा और कांग्रेस पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि भगवान राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी वीर विक्रम सिंह के समर्थन में चुनावी रैली करने पहुंचे थे. उन्होंने मंच से पाकिस्तान और चीन की तरफ इशारा करते हुए कहा कि अगर भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा बसपा और कांग्रेस नफरत की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने विपक्षी पार्टी को लेकर कई आरोप लगाए.
ये भी पढ़ेंः नकली समाजवादियों ने रोक दिया था विकास, योगी सरकार कर रही मेहनत - PM नरेंद्र मोदी
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के लोगों का विश्वास टूटने नहीं देगी. बीजेपी की कथनी और करनी में कोई कोई अंतर नहीं है. वह बोले कि अब भारत एक ताकतवर भारत है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा है. हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया. जरूरत पड़ी तो इस पार भी मारेंगे और उस पार भी मारेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि राहुल गांधी ने सेना के पराक्रम पर सवाल खड़ा किया था, भगवान राहुल गांधी को सद्बुद्धि दे.
ये भी पढ़ेंः जिस अपशकुन से पिता मुलायम की गद्दी गई थी, उससे बचकर निकले अखिलेश यादव...पढ़िए पूरी स्टोरी
राजनाथ सिंह ने कहा कि जब होगा कानून का शासन तब विकास करेगा योगासन. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून का शासन है और विकास योगासन कर रहा है और विपक्ष शीर्षासन कर रहा है. इस दौरान उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए विपक्षी पार्टियों को नफरत की राजनीति फैलाने का आरोप लगाया.
वहीं, बुलंदशहर के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के वैर में आयोजित जनसभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में हमने वो कर दिखाया जो विपक्षी दल 70 सालों में नहीं कर सके. वह बोले, आज यूपी में ऐसी तोप तैयार की जाती हैं जो 500-600 मीटर तक मार करती हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी पीएम को गलत नहीं कहता क्योंकि पीएम व्यक्ति नहीं बल्कि अपने आप मे एक संस्था होता है मगर एक वक्त था जब राजीव गांधी जी कहते थे कि हम दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं तो भ्रष्टाचार के चलते यूपी आते-आते उसमें से महज 15 पैसे ही पात्र लोगों तक पहुंच पाते हैं. पीएम मोदी ने ऐसी व्यवस्था स्थापित की है कि अगर मोदी जी किसानों को 6 हज़ार रुपए देते हैं तो पूरा 6 हजार रुपया उनकी जेब तक पहुंचता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप