शाहजहांपुर: जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग के दौरान तीन लोग घायल हो गए. वहीं घायलों में एक कांवड़िया भी शामिल है जो उस वक्त रास्ते से गुजर रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानें पूरा मामला
- घटना थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के रेती मोहल्ले की है.
- जहां पर संतोष और गोविंद के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था
- इसी बीच संतोष ने 312 बोर के तमंचे से गोली चला दी.
- इस गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए.
- इसी फायरिंग में रास्ते से गुजर रहे सत्येंद्र कुमार वर्मा नाम का कांवड़िया भी घायल हो गया.
- अचानक हुई फायरिंग से पुलिस में हड़कंप मच गया क्योंकि मामला एक कांवड़िया से जुड़ा था.
- आनन-फानन में चारों घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
थाना रामचंद्र मिशन में दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है, जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में जांच कराई जा रही है. मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
-दिनेश त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक