भदोही: जिले के खेवखर गांव में गुरुवार को रहस्यमयी परिस्थिति में विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. शव देखकर परिजनों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार विनय मिश्रा की पत्नी खुशबू मिश्रा का शव घर के अंदर लटकता मिला. परिजनों ने बताया कि जब कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला, परिवार के लोगों ने खिड़की से अंदर झांककर देखा तो वे अवाक रह गए. परिजनों ने देखा कि खुशबू का शव फंदे से लटका था. बताया जा रहा है कि 2 साल पहले ही खुशबू की शादी हुई थी. वहीं, घटना की जानकारी मायके वालों को दे दी गई है.
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी मायके वालों की ओर से तहरीर नहीं मिली है. परिजनों से बातचीत में आपसी कलह की बात सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- भदोही: विधायक विजय मिश्रा की बेटी का आरोप, पैसे देकर कराया गया रेप का मुकदमा