भदोहीः गोपीगंज नगर के समीप लाला नगर टोल प्लाजा पर 11 से 17 जनवरी तक 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' सप्ताह का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर लगाकर वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया. शिविर के छठवें दिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आरओ राजीव अग्रवाल ने अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया.
यह भी पढे़ंः-भदोही: पुजारी ने 7 वर्षीय बालक के साथ किया दुराचार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिविर के आयोजक आरओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटना रोकने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन सभी टोल पर किया गया. टोल पर चालक आसानी से कम समय में नेत्र परीक्षण करा सकते हैं. समय के अभाव में वाहन चालक नेत्र परीक्षण नहीं करा पाते हैं, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. संभावित दुर्घटना कम करने और रोकने के लिए 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह में नेत्र परीक्षण की व्यवस्था की गई है.