भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के प्रयागराज के अल्लापुर स्थित मकान को गुरुवार को ध्वस्त कर किया गया. इस मामले में विधायक की पत्नी एमएलसी रामलली मिश्रा की अर्जी पर गैंगस्टर की विशेष अदालत ने रोक लगा रखी थी. इसके बावजूद शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन और प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा अल्लापुर स्थित मकान को ध्वस्त कर किया गया.
गुरुवार को बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स कई बुलडोजर के साथ विधायक के आलीशान मकान को गिराने के लिए पहुंची. मौके पर लगी 5 जेसीबी ने बाहुबली के आलीशान मकान को ध्वस्त किया.
पीडीए के मुताबिक, बाहुबली के आशियाने का नक्शा प्रयागराज विकास प्राधिकरण से पास नहीं है. इसलिए निर्माण पूर्ण रूप से अवैध है. इसलिए इस कार्रवाई के तहत ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया है. वहीं इस मामले में विधायक की पुत्री एडवोकेट रीमा मिश्रा ने यह बताया कि हम प्रयागराज विकास प्राधिकरण के खिलाफ कोर्ट तक जा सकते हैं.