चंदौली: एक बार फिर खाकी का अमानवीय चेहरा सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें बलुआ थाना प्रभारी अतुल नारायण सिंह एक भिखारी को पहले हाथ और फिर लात से मारते दिख रहे हैं. इस दौरान सीओ सकलडीहा प्रदीप सिंह चंदेल समेत तमाम पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो मौनी अमावस्या के दिन बलुआ गंगा घाट का बताया जा रहा है. गंगा स्नान के बाद भिक्षा मांगने के लिए सड़क किनारे लोग बैठे थे. इस मेले में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के दौरान बलुआ थाना प्रभारी अतुल नारायण सिंह अपना आपा खो बैठे. सड़क से हटाने के दौरान भिखारी को पहले उन्होंने हाथ से मारा, लेकिन इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो फिर उन्होंने भिखारी को लात से भी मारा.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: बेगमपुरा एक्सप्रेस से 195 कछुए बरामद
मौनी अमावस्या पर ऐसी परंपरा रही है कि गंगा स्नान के बाद लोग दान देकर आशीर्वाद लेते हैं, लेकिन इस वीडियो में परंपरा को खाकीधारियों ने कुचलने का प्रयास किया. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने यह पूरी घटना अपने मोबाइल में कैद कर ली. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी हेमन्त कुटियाल चंदौली ने एसएचओ अतुल नारायण सिंह को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इस वीडियो और पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.