भदोही : जिले के दुर्गागंज थाना अंतर्गत रामनगर गांव में 58 वर्षीय एक महिला का शव पाए जाने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बनवारी बनवासी पत्नी सुलेमा देवी के बीच शराब पीने को लेकर आए दिन विवाद हुआ करता था.
मृतक महिला के पुत्र राजेश बनवासी ने बताया कि बुधवार रात में मां-पिताजी के बीच में झगड़ा हुआ था. उन्होंने ही मां को मार डाला. बता दें कि मृतक महिला के 5 बच्चे हैं, जिसमें तीन पुत्रियां व दो पुत्र हैं. एक पुत्र व एक पुत्री की शादी हो चुकी है.
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष
सूचना मिलने पर दुर्गागंज थानाध्यक्ष रामजी यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढे़ं: मरीज ले जाने का दाम 300 रुपये, वायरल हुआ वीडियो
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश कर रही है, जो हत्या करने के बाद से ही फरार है. शराब पीने का विरोध करने की वजह से पत्नी को उसने नशे में मौत के घाट उतार दिया.