भदोही: दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गंगारामपुर गांव निवासी कुख्यात गैंगस्टर अभियुक्त गुलाब जायसवाल व अनिल जायसवाल की कुल दो करोड़ 57 लाख 88 हजार की संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया गया. गुलाब जायसवाल जनपद का टॉप टेन अपराधी था.
पुलिस ने कुख्यात गैगस्टर अभियुक्तगण गुलाब जायसवाल पुत्र विश्वनाथ जायसवाल, अनिल जायसवाल पुत्र गुलाब जायसवाल निवासीगण ग्राम गंगारामपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही की अवैध संपत्ति पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ये आरोपी 1992 से अवैध, अपमिश्रित शराब का निर्माण व तस्करी जैसे जघन्य अपराध करते आ रहे हैं.
पुलिस ने ग्राम हरिकरनपुर स्थित इनका मकान और दुकान (अनुमानित कीमत 1,47,62,000), ग्राम गंगारामपुर व सरायभावसिंह स्थित 1.233 हेक्टेयर भूमि (कीमत 84,69,000), दो पहिया,चार पहिया वाहन (अनुमानित कीमत 16,55,000) व बैंक खाते में जमा 9,02,534 जब्त कर लिए हैं. कुल 2 करोड़ 57 लाख 88 हजार 5 सौ 34 रुपये की चल-अचल संपत्ति कुर्क की गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि शराब माफिया गुलाब जायसवाल हिस्ट्रीशीटर जनपद स्तर का टॉप टेन अभियुक्त है. अनिल जायसवाल थाना स्तर का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त हैं. इनके विरुद्ध जनपद सहित विभिन्न जनपदों में अवैध शराब तस्करी, निष्कर्षण, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, गुंडा व गैंगस्टर सहित गम्भीर अपराधों के 3 दर्जन मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः पुजारी राजू दास का ऐलान, अंकिता के कातिल शाहरुख को जिंदा जलाने वाले को 11 लाख का इनाम