ETV Bharat / state

भदोही: विकास भवन का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, किया गया सील - भदोही विकास भवन

यूपी के भदोही जिले में पंचायत विभाग के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके चलते विकास भवन को सील कर दिया गया है. साथ ही अधिकारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

etv bharat
भदोही विकास भवन
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:18 PM IST

भदोही: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से स्थिति काफी खराब होती जा रही है. भदोही जिले में अभी तक सरकारी कार्यालयों तक कोरोना नहीं पहुंचा था, लेकिन विकास भवन में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे विकास भवन को सील कर दिया है और जिला अधिकारी ने आदेश दिया है कि जब तक सभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट की रिजल्ट नहीं आ जाती. तब तक विकास भवन सील रहेगा और अधिकारी घर से काम करेंगे.

प्रयागराज से भदोही आते थे काम पर

सीडीओ ने बताया कि पंचायत विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर इसी महीने के 3 तारीख से हल्के बीमार चल रहे थे. वह प्रतिदिन प्रयागराज से भदोही काम करने के लिए आते हैं और इसके बाद वह फिर से प्रयागराज चले जाते हैं. प्रयागराज में ही उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

14 अन्य कर्मचारियों के भेजे गए सैंपल

सीडीओ ने कहा है कि उनके संपर्क में आए 14 कर्मचारियों का जांच कल का तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन कर दिया गया है. जबकि बाकी बचे विकास भवन के अन्य कर्मचारियों की जांच अगले 2 दिनों में पूरी तरह की जा सकेगी. उन्होंने कहा है कि जांच करने के बाद पंचायत भवन जो कि विकास भवन के द्वितीय तले पर स्थित है. उसे पूरी तरीके से सील रखा जाएगा और अभी इस समय सभी कर्मचारी अपने आवास में बने ऑफिस से काम कर रहे हैं. विकास भवन की दीवारों पर इस बात की नोटिस लगा दी गई है, ताकि प्रशासन के कार्य में कोई बाधा न उत्पन्न हो.

कर्मचारियों में है डर का माहौल

पंचायत विभाग के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही सारे कर्मचारी काफी डरे हुए हैं. पंचायत विभाग में इस समय 16 कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दे दी गई है. उन्हें कहा गया है कि जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वह घर में ही क्वारंटाइन रहें और किसी के संपर्क में न आएं. कोरोना पॉजिटिव मिले कर्मचारी से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पूछी जा रही है ताकि यह पता चल सके कि जिले में किन-किन कर्मचारियों से वह मिले हैं.

भदोही: पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है और लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से स्थिति काफी खराब होती जा रही है. भदोही जिले में अभी तक सरकारी कार्यालयों तक कोरोना नहीं पहुंचा था, लेकिन विकास भवन में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने की वजह से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे विकास भवन को सील कर दिया है और जिला अधिकारी ने आदेश दिया है कि जब तक सभी कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट की रिजल्ट नहीं आ जाती. तब तक विकास भवन सील रहेगा और अधिकारी घर से काम करेंगे.

प्रयागराज से भदोही आते थे काम पर

सीडीओ ने बताया कि पंचायत विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर इसी महीने के 3 तारीख से हल्के बीमार चल रहे थे. वह प्रतिदिन प्रयागराज से भदोही काम करने के लिए आते हैं और इसके बाद वह फिर से प्रयागराज चले जाते हैं. प्रयागराज में ही उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई थी जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

14 अन्य कर्मचारियों के भेजे गए सैंपल

सीडीओ ने कहा है कि उनके संपर्क में आए 14 कर्मचारियों का जांच कल का तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन कर दिया गया है. जबकि बाकी बचे विकास भवन के अन्य कर्मचारियों की जांच अगले 2 दिनों में पूरी तरह की जा सकेगी. उन्होंने कहा है कि जांच करने के बाद पंचायत भवन जो कि विकास भवन के द्वितीय तले पर स्थित है. उसे पूरी तरीके से सील रखा जाएगा और अभी इस समय सभी कर्मचारी अपने आवास में बने ऑफिस से काम कर रहे हैं. विकास भवन की दीवारों पर इस बात की नोटिस लगा दी गई है, ताकि प्रशासन के कार्य में कोई बाधा न उत्पन्न हो.

कर्मचारियों में है डर का माहौल

पंचायत विभाग के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही सारे कर्मचारी काफी डरे हुए हैं. पंचायत विभाग में इस समय 16 कर्मचारी कार्यरत हैं जिन्हें होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दे दी गई है. उन्हें कहा गया है कि जब तक उनकी रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वह घर में ही क्वारंटाइन रहें और किसी के संपर्क में न आएं. कोरोना पॉजिटिव मिले कर्मचारी से उसकी ट्रैवल हिस्ट्री पूछी जा रही है ताकि यह पता चल सके कि जिले में किन-किन कर्मचारियों से वह मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.