भदोही: ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और उनके परिजनों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिलहाल विधायक विजय मिश्रा चित्रकूट जेल में कैद हैं और उनकी पत्नी और बेटा फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. वहीं अब विधायक विजय मिश्रा, उनकी पत्नी और बेटे के नाम जारी शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण के लिए पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेज दी है.
विधायक के साथ उनकी पत्नी और बेटे के शस्त्र निरस्तीकरण के लिए भी रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने 7 शस्त्रों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट सौंपी है. विधायक, उनकी पत्नी और बेटे पर मुकदमा दर्ज है. उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होने की वजह से रिपोर्ट दी गई है.
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद से ही आपराधिक बैकग्राउंड के लोगों के शस्त्र निरस्त किए जाने की कवायद चल रही थी. भदोही पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि 250 लोग ऐसे हैं, जिनका आने वाले भविष्य में असलहा का लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति जिसका किसी भी प्रकार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड होगा, उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा.
आपको बता दें कि विजय मिश्रा भदोही के ज्ञानपुर से निषाद पार्टी से विधायक हैं. उनके रिश्तेदार ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद से वह चित्रकूट जेल में बंद हैं.